Vande Bharat Express: दो दिन में दूसरी बार मंगलवार को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। घटना उस समय हुई जब ट्रेन एनजेपी यार्ड में आ रही थी। ट्रेन के कोच सी-3 और सी-6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना को पत्थरबाजों ने तब अंजाम दिया जब वंदे भारत ट्रेन एक बजकर 20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी के तरफ जा रही थी। यार्ड मे पहुंचने से पहले दार्जलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके मे दोनों कोच पर पथराव किया गया। बोगी संख्या C3 और C6 का विंडो कांच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
24 घंटे के अंदर पत्थरबाजी की दूसरी घटना
बता दें कि24 घंटे के अंदर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की ये दूसरी घटना है। पिछली बार भी जब वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी तब वंदे भारत न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही कटिहार रेल डिवीजन के कुमारकुंज स्टेशन से गुजर रही थी, तभी ट्रेन की बोगी संख्या C13 पर पत्थरबाजी की गई थी।
कुमारकुंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्टोपेज़ नहीं थी, इसलिये ट्रेन मालदा जाकर रुकी, जहां रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे और जांच का आदेश भी दिया। रेल अधिकारियों की जांच के आदेश के अभी 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आ गई, जिसको लेकर अब पूरा रेल विभाग सख्त हो गया है। अब मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग शुरू हो चुकी है।
पत्थरबाजी की घटना को लेकर भाजपा-टीएमसी आमने-सामने
वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर तृणमूल और भाजपा आमने-सामने है और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भाजपा पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना भाजपा की एक सोची समझी साजिश है, जिसकी पूरी स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार की गई थी।
उधर, भाजपा नेता दिलीप घोष ने ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की तुलना कश्मीर में सेना के जवानों पर होने वाली पत्थरबाजी से कर दी है। भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में पत्थरबाज सेना के जवानों पर पत्थरबाजी करते थे, ठीक उसी तरह यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किया जा रहा है।
विपक्ष के नेता ने की थी NIA जांच की मांग
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा था कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। क्या यह उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है?
शुभेंदु ने लिखा था कि मैं @PMOIndia और @RailMinIndia से @NIA_India को जांच सौंपने और दोषियों दंडित करने का आग्रह करता हूं। बता दें कि बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।