---विज्ञापन---

केरल की यूनिवर्सिटी में हादसे की बड़ी वजह आई सामने, 4 छात्रों की गई थी जान

Stampede In Kerala's University Latest Update: केरल की कोचीन युनिवर्सिटी में हुई भगदड़ के बाद हादसे को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। उधर हादसे में घायल हुए छात्रों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 26, 2023 11:25
Share :
Stampede In Kerala's University Latest Update
Stampede In Kerala's University Latest Update

Stampede In Kerala University Latest Update: केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में कल रात टेक फेस्ट के दौरान भगदड़ से 4 छात्रों की मौत हो गई। वहीं 60 से अधिक घायल हो गए। हेल्थ मिनिस्टर वीना जाॅर्ज ने कहा कि कलमासेरी स्थित मेडिकल में काॅलेज से 4 बच्चों को जब लाया गया था तो वे मृत थे।

इधर नगर निगम पार्षद प्रमोद ने कहा कि निकासी और प्रवेश एक ही गेट से होने के कारण भगदड़ मच गई। छात्र एक ही गेट से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जो छात्र खड़ी सीढ़ियों से प्रवेश कर रहे थे, वे पहले गिरे और गेट पर भारी भीड़ ने उन्हें फिर से कुचल दिया।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के कोचीन यूनिवर्सिटी के ओपन एयर स्टेडियम में टेक फेस्ट इवेंट चल रहा था। इस दौरान परफाॅर्मेंस करने आई निखिता गांधी का गाना सुनने के लिए छात्र बड़े उत्सुक थे। इस दौरान कुछ बाहरी लोग भी कैंपस के अंदर आ गए। इस बीच बारिश होने लगी और भीगने से बचने के लिए लोग ऑडिटोरियम की ओर भागे। जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल घायलों को कलमासेरी स्थित मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

---विज्ञापन---

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जिला कलेक्टर एनएसके उन्मेश ने कहा कि 60 घायल छात्रों में से 2 की हालत गंभीर है। सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 26, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें