TrendingPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन है एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाला सेना का अधिकारी? जिसने तोड़ा स्पाइसजेट के कर्मचारी का मुंह

Spicejet Staff Beaten Case: स्पाइसजेट के स्टाफ से मारपीट करने वाला सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल है और जम्मू कश्मीर में तैनात है। उसके खिलाफ FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। केंद्रीय मंत्रालय और भारतीय सेना को भी सैन्य अधिकारी की हरकत के बारे में बता दिया गया है।

सैन्य अधिकारी ने गाली गलौज करते हुए एयरलाइंस के स्टाफ से मारपीट की।

Spicejet Staff Beaten Case: श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी की पहचान हो गई है। आरोपी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS) में तैनात है। श्रीनगर पुलिस ने सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने आरोपी को नो फ्लाई लिस्ट में डालने का आदेश दे दिया है। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सैन्य मंत्रालय (MOCA) को उसकी हरकत की जानकारी देकर CCTV फुटेज भेज दिए हैं और आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सैन्य अधिकारी के हमले में स्पाइसजेट के 4 कर्मचारी घायल हुए हैं।

---विज्ञापन---

क्या हुआ था एयरपोर्ट पर?

26 जुलाई 2025 को लेफ्टिनेंट कर्नल दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर आया। उसे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 पकड़नी थी, जिसमें उसका सीट नंबर 24D थे। बोर्डिंग करते समय एयरलाइंस स्टाफ ने उसका बैगेज चेक किया तो वह 16 किलो का निकला। स्टाफ ने उसे कहा कि सिर्फ 7 किलो बैगेज ले जाने की परमिशन है। एक्स्ट्रा बैगेज के लिए एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। स्टाफ ने उससे चार्ज मांगा तो वह भड़क गया और बोर्डिंग प्रोसेस पूरा किए बिना एयरोब्रिज के अंदर घुस गया। वहां गेट पर CISF जवान ने उसे रोका। एयरलाइंस स्टाफ भी उसे रोकने के लिए पीछे-पीछे आया।

---विज्ञापन---

4 कर्मचारियों को लगी चोटें

बताया जा रहा है कि सैन्य अधिकारी ने एयरलाइंस के स्टाफ के साथ गाली गलौज की। देखते ही देखते वह मारपीट करने लगा। उसने कर्मचारियों को लात-घूंसे मारे और क्यू स्टैंड से पीटा। हमले में 4 कर्मचारियों को गंभीर चोटें लगी। एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी और दूसरे का जबड़ा टूटा है। एक कर्मचारी बेहोश हो गया था और दूसरे कर्मचारी के नाक-मुंह से खून निकला। मारपीट बोर्डिंग गेट नंबर 2 पर शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर हुई। स्टाफ ने बताया कि सैन्य अधिकारी को बेहद विनम्रता से एक्स्ट्रा चार्ज देने और बोर्डिंग प्रोसेस पूरा करने का कहा गया था, लेकिन वह आक्रामक व्यवहार करने लगा था।

पुलिस ने दर्ज की FIR

स्पाइसजेट ने आधिकारिक बयान जारी करके सैन्य अधिकारी की हरकत की निंदा की और बताया कि चारों घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मारपीट की लिखित शिकायत दी गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों से CCTV फुटेज लेकर पुलिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सेना को हमले की पूरी जानकारी के साथ भेज दिया है। स्थानीय पुलिस में सैन्य अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सेना को आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए लेटर लिखा गया है। एयरलाइंस अपने स्टाफ के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---