Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Space X की डॉकिंग पूरी, ISS में हुए 11 अंतरिक्ष यात्री; जल्द होगी सुनीता की वापसी

स्पेस एक्स का ड्रैगन एयरक्राफ्ट सफलतापूर्वक ISS में पहुंच चुका है। नासा ने अंतरिक्ष से कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें सुनीता विलियम्स समेत ISS में मौजूद सभी 11 एस्ट्रोनॉट को देखा जा सकता है।

Space X Dragon docking video ISS Sunita Williams: स्पेस एक्स का एयरक्राफ्ट नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है। इस स्पेसक्राफ्ट में 4 अंतरिक्ष यात्री ऐनी मेकक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव शामिल थे। अंतरिक्ष में सफल डॉकिंग के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पर लैंड हुए, जहां उनकी मुलाकात सुनीता विलियम्स समेत बाकी एस्ट्रोनॉट से हुई।

डॉकिंग का वीडियो वायरल

स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस डॉकिंग का वीडियो शेयर किया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि स्पेस एक्स ड्रैगन की स्पेस स्टेशन से डॉकिंग सफल रही। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्पेस एक्स का कैप्सूल ISS से जुड़ता है, जिसके साथ ही डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। यह भी पढ़ें- कोई 438 दिन तो किसी ने बिता दिए साल, सुनीता विलियम्स से भी ज्यादा दिन तक स्पेस में रहे अंतरिक्ष के 7 धुरंधर

एक साथ दिखे 11 एस्ट्रोनॉट

इसके अलावा नासा ने भी सभी एस्ट्रोनॉट का वीडियो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। इस वीडियो में सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर समेत ISS में मौजूद सभी एस्ट्रोनॉट नजर आ रहे हैं। सभी मिलकर ISS में पहुंचे चारों एस्ट्रोनॉट का स्वागत कर रहे हैं। इसी के साथ ISS में कुछ घंटों के लिए 11 अंतरिक्ष यात्री हो गए हैं। नासा ने इनका फोटोशूट भी साझा किया है।

19 को होगी सुनीता की वापसी

बता दें कि नासा और स्पेस एक्स ने साझा मिशन के तहत सुनीता विलियम्स को वापस लाने की तैयारी की है। इस मिशन को क्रू-10 का नाम दिया गया है। सुनीता विलियम्स 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गईं थीं। हालांकि कुछ कारणों से उन्हें 9 महीने तक ISS में रहना पड़ा। हालांकि अब सुनीता की वापसी होने वाली है। खबरों की मानें तो 19 मार्च तक सुनीता धरती पर वापस आ सकती हैं। यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स की 270 दिन बाद होगी वापसी, आज ISS में एंट्री करेगा नासा का क्रू-10 मिशन


Topics:

---विज्ञापन---