TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Sonu Sood: ‘तुम्हारे पापा को मरने नहीं देंगे’, AIIMS की लाइन में लगे युवक को सोनू सूद ने दी हिम्मत

Sonu Sood Promises Help young man standing in AIIMS Delhi Queue: अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली एम्स में पिता का इलाज करवाने गए युवक को मदद देने की बात कही है।

Sonu Sood Promises Help young man Pallav standing in AIIMS Delhi queue for father treatment
Sonu Sood Promises Help young man standing in AIIMS Delhi Queue: एम्स में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण एक बेटे को अपने पिता की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगानी पड़ी। एक्स यूजर पल्लव सिंह ने अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य और एम्स, दिल्ली में हार्ट सर्जरी के लिए लग रहे समय की चुनौतियों की पीड़ा को साझा किया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया। जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें जवाब देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सोनू सूद ने एक्स पर लिखा- "हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई।"

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं पल्लव

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले पल्लव ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता का दिल केवल 20 प्रतिशत ही काम करता है। एम्स की लाइन में लगे पल्लव ने पोस्ट कर लिखा- ''मेरे पिता जल्द ही मर जायेंगे। हां, मुझे पता है कि मैं क्या कह रहा हूं। मैं एम्स दिल्ली में कतार में खड़ा होकर यह लिख रहा हूं।'' पल्लव ने आगे लिखा- ''मैं भारत के मध्यम वर्ग परिवार से हूं जो भारत की अधिकांश आबादी है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को बचा पाऊंगा।'' सर्जरी के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की चुनौती को साझा करते हुए पल्लव ने कहा कि पिता की देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण परिवार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। कई एक्स यूजर्स भी पल्लव की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने क्राउडफंडिंग का आइडिया सुझाया है। एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि मामला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया तक पहुंच गया है। कई यूजर्स ने उन्हें मुंबई आकर इलाज कराने और मदद देने की बात कही है।

एम्स दिल्ली ने दिया जवाब

इससे पहले एम्स दिल्ली ने पल्लव के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- एम्स नई दिल्ली को पता चला है कि कार्डियोलॉजी ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीज को इंतजार के दौरान कुछ समस्याएं थीं। हमने मरीज/बेटे को बुलाया। हमें पता चला कि मरीज अब यूपी के देवरिया स्थित अपने गांव में है और घर पर आराम से है। जब भी उनके पिता को असुविधा महसूस होगी और फिलहाल किसी मदद की जरूरत नहीं है तो वह आगे के इलाज के लिए एम्स आएंगे। हमने तकनीकी सहायता की पेशकश की है। ट्वीट के तुरंत बाद, हमने उन्हें ट्विटर (एक्स) पर सीधे संदेश पर अपना हेल्पलाइन नंबर दिया। हालांकि पल्लव ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि वह देवरिया में नहीं हैं। उन्होंने लिखा- मैं दिल्ली में हूं, देवरिया में नहीं। संबंधित स्टाफ से अच्छे से संवाद किया। ये भी पढ़ें: Kalki Koechlin ने क्यों बनाई X से दूरी? एक्ट्रेस ने खुद किया शॉकिंग खुलासा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.