Siddipet Collector Cop Shoots Self Kill Wife Two Children: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के कलेक्टर की सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं उसने अपनी बंदूक से खुद को भी शूट कर सुसाइड कर लिया। हालांकि, जब उनके पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वे तुरंत उसके घर की ओर दौड़े, जहां 35 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल अकुला नरेश, 30 वर्षीय पत्नी चैतन्य, 6 वर्षीय बेटा रेवंत और 5 वर्षीय बेटी हिमाश्री मृत अवस्था में खून से लथपथ जमीन पर पाए गए। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को कॉल कर इस घटना के बारे में सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।
जुए में हार गया था पैसा
पुलिस ने बताया कि सिद्दीपेट जिला कलेक्टर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अकुला नरेश ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार को तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के चिन्नाकोडूर मंडल के रामुनिपट्टा गांव में हुई। हालांकि, अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि जज की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त क्यों की। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि मृतक पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन सट्टेबाजी का आदी था और वह उसमें बहुत सारा पैसा हार गया था, जिससे उस पर बहुत कर्जा हो गया था।