TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Shraddha Murder Case: 1 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट, आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में किए यह चौंकाने वाले खुलासे

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलग्राफ टेस्ट खत्म हो गया। अब 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आफताब के नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। रोहिणी स्थित […]

श्रद्धा वाकर और आफताब
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। मंगलवार को आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलग्राफ टेस्ट खत्म हो गया। अब 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आफताब के नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। रोहिणी स्थित प्रयोगशाला में यह टेस्ट किया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद आफताब को भारी सुरक्षा के बीच एफएसएल लैब रोहिणी से तिहाड़ जेल पहुंचाया गया। इससे पहले सोमवार को लैब के बाहर उसकी वैन पर हमला किया गया था। उधर, एफएसएल लैब अधिकारियों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है। लैब नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है।

पॉलीग्राफ टेस्ट में यह खुलासे

सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने बड़े ही चौकान्न वाले बयान दिए हैं। पूछताछ में उसने कहा- श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो उसे अफसोस नहीं होगा। आगे वह बोला कि मरने के बाद जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। आगे उसने कहा कि श्रद्धा से रिश्ते के दौरान उसके 20 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं।

एप से संपर्क

टेस्ट में आफताब ने कहा कि वह बबल एप पर हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपने जाल में फंसाता था। श्रद्धा की हत्या के बाद वह पेशे से मनोविज्ञानी एक लड़की को अपने कमरे पर लेकर आया था। वह लड़की भी हिंदू थी। उसे उसने श्रद्धा की अंगूठी गिफ्ट में देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य हिंदू लड़कियों से वह संपर्क में था।

नार्को टेस्ट में तथ्यों की पुष्टि होगी

सूत्रों के अनुसार आफताब का श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फेंकने का थोड़ा-सा भी अफसोस नहीं है। रिमांड पर आफताब पूछताछ में सहयोग नहीं करता था। हत्याकांड का सच सामने आने का उसे कोई अफसोस नहीं है। अकसर पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पालीग्राफ टेस्ट में उसने जो सच बताए वह बेहद चौंकाने वाले हैं। अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद इन तथ्यों की पुष्टि करेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.