---विज्ञापन---

Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री मोदी आज शिवमोग्गा एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, इस साल PM का ये 5वां दौरा

Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेलगावी में शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस साल प्रधानमंत्री का कर्नाटक में यह पांचवां दौरा होगा। पीएम मोदी एयरपोर्ट का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे। बता दें […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 27, 2023 12:31
Share :
PM Modi, Narendra Modi, Shivamogga airport, development projects in karnataka

Shivamogga Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेलगावी में शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस साल प्रधानमंत्री का कर्नाटक में यह पांचवां दौरा होगा। पीएम मोदी एयरपोर्ट का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे।

बता दें कि शिवमोग्गा में नए एयरपोर्ट का निर्माण करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसका यात्री टर्मिनल भवन कमल के आकार का है और इसमें प्रति घंटे 300 यात्री बैठ सकते हैं। पीएम मोदी आज अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान दो रेलवे परियोजनाओं, शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – 8 घंटे की मैराथन पूछताछ और फिर…क्यों हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी? जानें अंदर की बात

990 करोड़ की लागत से बनेगी शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर रेलवे लाइन

शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा ताकि शिवमोग्गा से नई ट्रेनें शुरू करने में मदद मिल सके और बेंगलुरू और मैसूरु में कम रखरखाव सुविधाएं मिल सकें।

और पढ़िए – भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 निकालने की तैयारी में कांग्रेस! जयराम रमेश बोले- अभी चल रहा विचार

कई सड़क परियोजनाओं की भी पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

आज कर्नाटक के अपने दौरे के दौरान, पीएम मोदी 215 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कुछ विकास परियोजनाओं में शिकारीपुरा शहर के लिए ब्यंदूर-रानेबेन्नूर को जोड़ने वाली एक नई बाईपास सड़क का निर्माण, मेगारावल्ली से अगुम्बे तक NH-169A को चौड़ा करना और तीर्थहल्ली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल का निर्माण शामिल है।

इसके अलावा, पीएम मोदी बेलगावी में आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त जारी करेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 27, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें