TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

‘राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता…’, अडानी और शरद पवार की मुलाकात पर BJP ने साधा निशाना

Shehzad Poonawalla Jabs On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी से मुलाकात की। मौका था भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन का। रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम के बाद शरद पवार ने अहमदाबाद में अडानी के आवास और दफ्तर का […]

Gautam Adani And Sharad Pawar Meet
Shehzad Poonawalla Jabs On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी से मुलाकात की। मौका था भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन का। रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम के बाद शरद पवार ने अहमदाबाद में अडानी के आवास और दफ्तर का भी दौरा किया। इस पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये तस्वीर हजार शब्द बोलती है। बशर्ते राहुल गांधी सुनने को तैयार हों। वैसे भारत में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता है। शरद पवार ने अडानी से मुलाकात की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'गुजरात के वासना चाचरवाड़ी में गौतम अडानी के साथ भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात है।'

मुलाकात ऐसे वक्त, जब राहुल गांधी अडानी पर हमलावर

शरद पवार की अडानी से मुलाकात ऐसे मौके पर हुई है, जब राहुल गांधी लगातार अडानी पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी गुट INDIA 2024 के चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। शरद पवार इंडिया गुट के एक प्रमुख नेता हैं। हाल ही में मुंबई में हुई गठबंधन की आखिरी बैठक में वे मेजबान थे।

तस्वीर हजारों शब्द कहती है...

शरद पवार की तस्वीर को साझा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि तस्वीर हजारों शब्द कहती है, लेकिन केवल तभी जब राहुल गांधी उन्हें सुनने के इच्छुक हों। पूनावाला ने कहा कि भारत में कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने लिख कि मैं बस उम्मीद करता हूं कि शरद पवार जी के साथ अलका लांबा जैसे लोग फिर से दुर्व्यवहार नहीं करेंगे, क्योंकि भारतीय गठबंधन में कोई भी राहुल गांधी या उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेता है।

कई मौकों पर पवार ने अडानी का किया बचाव

यह पहली बार नहीं है कि शरद पवार की अडानी से नजदीकियां सामने आई हैं। इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में शरद पवार ने अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की विपक्ष की मांग का विरोध किया और कहा कि वह इसके बजाय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली समिति का समर्थन करेंगे। शरद पवार ने अपनी बायोग्राफी लोक मेज संगति में गौतम अडानी को एक मेहनती, सरल और जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया है। यह भी पढ़ें: एक CEO ऐसा भी: अपने वेतन में कटौती कर बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी, बॉस की दरियादिली के कायल हुए लोग


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.