Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

शरद पवार का बड़ा बयान- BJP से कभी नहीं मिलाएंगे हाथ, हर हाल में INDIA का देंगे साथ

Sharad Pawar Statement Over INDIA Alliance: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने रविवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ-साफ कह दिया है कि शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ बने रहेंगे। वह किसी भी हाल में भाजपा से हाथ नहीं मिलाने वाले। 2 दिन पहले […]

NCP (SP) के अध्यक्ष शरद पवार। (File Photo)
Sharad Pawar Statement Over INDIA Alliance: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने रविवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ-साफ कह दिया है कि शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ बने रहेंगे। वह किसी भी हाल में भाजपा से हाथ नहीं मिलाने वाले। 2 दिन पहले महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया था कि NCP प्रमुख शरद पवार अगले 15 से 20 दिन में भाजपा से हाथ मिला सकते हैं। रवि राणा के दावे का जवाब देते हुए NCP ने कहा कि जो दावा करता है कि हमारी पार्टी के प्रमुख शरद पवार भाजपा के साथ हाथ मिलाएंगे, वो जान लें कि हमारे पार्टी प्रमुख इंडिया ब्लॉक और महाविकास अघाड़ी के साथ बने रहेंगे। वह सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने में सबसे आगे हैं। भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष उन पर स्पष्ट रूप से भरोसा कर रहा है। हमारे पार्टी प्रमुख कभी भी ऐसी विचारधारा का पालन नहीं करेंगे, जो देश के लिए खतरनाक हो। वह (शरद पवार) हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि 2024 के चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाए। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में यह जवाब दिया है। यह भी पढ़ें: देश को विकसित राष्ट्र बनाने में मजबूत सशस्त्र बल निभाएंगे बड़ी भूमिका…पढ़ें रक्षामंत्री राजनाथ और क्या बोले

निर्दलीय विधायक ने किया था बड़ा दावा

शनिवार को भाजपा का समर्थन करने वाले एक निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया था कि महाराष्ट्र और केंद्र में, शरद पवार की भागीदारी के साथ एक मजबूत भाजपा सरकार बनेगी। शरद पवार अगले 15 से 20 दिन में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। राणा ने कहा था कि गणेश महोत्सव के दौरान उन्होंने कई मंडलों का दौरा किया था। मैंने भगवान से प्रार्थना की कि शरद पवार को देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाना चाहिए। अगले 15-20 दिन में चमत्कार होने वाला है। मुझे विश्वास है कि शरद पवार के समर्थन से जल्द ही महाराष्ट्र और दिल्ली में एक मजबूत भाजपा सरकार बनेगी। यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताई हिन्दू की परिभाषा, लिखा– भय से मुक्त होकर सत्य के समुद्र में समा जाने वाला ही असली हिन्दू

शिवसेना (UBT) ने राणा के दावे को खारिज किया

महाविकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा शिवसेना (UBT) ने राणा के दावे को खारिज कर दिया है। ”शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता अहेर ने कहा कि क्या रवि राणा ने ऐसा बयान देने से पहले देवेंद्र फड़णवीस से अनुमति ली थी? अगर यह सच है, तो यह स्पष्ट है कि भाजपा केवल सत्ता के लिए पार्टियों को तोड़ने में लगी हुई है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने हाल ही में सेना के मुखपत्र सामना में अपने कॉलम 'रोकठोक' में, पवार के मोदी के साथ हाथ मिलाने की संभावना को खारिज कर दिया था। उन्होंने लिखा था कि शरद पवार कभी प्रतिगामी मानसिकता का समर्थन नहीं करेंगे। वह भाजपा को एक प्रतिगामी ताकत मानते हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है। शरद पवार उन लोगों से हाथ मिलाने की गलती कभी नहीं करेंगे, जो लोकतंत्र में नहीं, बल्कि तानाशाही में विश्वास करते हैं। यह भी पढ़ें: स्पेन के नाइट क्लब में भीषण आग; 7 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

शरद पवार के करीबी ने राणा पर बोला हमला

कई दशकों तक शरद पवार के करीबी सहयोगी रहे NCP नेता अंकुश काकड़े ने रवि राणा पर हमला बोला और कहा कि 'रवि राणा ने मानसिक संतुलन खो दिया है। उनको येरवडा के मानसिक अस्पताल में इलाज की जरूरत है। उनके मानसिक इलाज का सारा खर्च NCP उठाएगी। काकाडे ने मीडिया से ऐसी खबरों को प्रसारित न करने का आग्रह किया।


Topics:

---विज्ञापन---