TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

क्या अधूरी रह जाएगी अजित ‘दादा’ की आखिरी इच्छा? सुनेत्रा की ताजपोशी से शरद पवार बेखबर, दिया बड़ा बयान

Sharad Pawar News: शरद पवार ने सुनेत्रा पवार की ताजपोशी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुनेत्रा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी होने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले से उनका कोई मतलब नहीं और न ही उनसे इस फैसले के बारे में पूछा गया और न ही कोई राय मांगी गई.

शरद पवार ने NCP अजीत पवार के विलय को लेकर बड़ा दावा किया है.

Sharad Pawar Statement: सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेंगी और आज दोपहर 2 बजे NCP अजीत पवार के विधायक दल की बैठक है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह बयान NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने दिया है. उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने को लेकर उनसे कुछ बात नहीं की गई और न ही पूछा गया. अजीत पवार की पार्टी ने ही आपस में फैसला लिया होगा. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है.

जल्द होने वाला था दोनों NCP का विलय

शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार उनके साथ आना चाहत हैं, इसलिए दोनों NCP के विलय को लेकर जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच पिछले 4 महीने से चर्चा हो रही थी. चर्चा सकारात्मक दिशा में चल रही थीं. 12 फरवरी को विलय की सार्वजनिक घोषणा भी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले हादसा हो गया. अजित पवार प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने वास्तव में जनता के लिए काम किया. अजीत जनसमस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते थे कि लोगों को न्याय मिले.

---विज्ञापन---

अजीत पवार के निधन ने सदमे में डाला

शरद पवार ने कहा कि बारामती की जनता हमेशा अजीत पवार के साथ खड़ी रही. अपने काम और जिम्मेदारियों के निर्वहन में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन उनके निधन ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके जाने के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है, वह मजबूती से आगे बढ़ने का आह्वान करती है. लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा. उन मूल्यों ओर कार्यशैली को आगे बढ़ाना होगा, जिनके साथ उन्होंने जनता की सेवा की. मुझे पूरा विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Maharashtra: NCP कोटे से कौन लेगा अजित पवार की जगह? सुनेत्रा पवार का नाम क्यों चर्चा में, BJP ने दिए संकेत

विमान हादसे में अजीत पवार की मौत

बता दें कि सुनेत्रा पवार के पति और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार की विमान हादसे में मौत हो गई है. वे जिला परिषद चुनाव के लिए रैली करने बारामती जा रहे थे कि रनवे पर लैंडिंग से ठीक पहले विमान क्रैश हो गया. हादसे में अजीत पवार समेत 5 लोगों की मौत हुई है. अजीत पवार की मौत के बाद सवाल उठा कि उनकी NCP को अब कौन संभालेगा और उनकी जगह महाराष्ट्र का डिप्टी CM कौन बनेगा? इसलिए अजीत पवार की पत्नी राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार चर्चा में आईं, वहीं एक चर्चा दोनों NCP गुट का विलय होने की भी थी, जिस पर आज विराम लग जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---