Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सेक्स वर्कर्स की बड़ी डिमांड, वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए नाम, पश्चिम बंगाल में SIR पर क्या बोलीं महिलाएं?

West Bengal SIR And Sex Workers: पश्चिम बंगाल में विरोध के बावजूद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो चुका है और इसे लेकर प्रदेश की सेक्स वर्कर्स ने एक डिमांड की है. एक NGO के जरिए राज्य निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखकर वोटर लिस्ट में उन्हें भी शामिल किए जाने की अपील की गई है.

पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो चुका है.

West Bengal SIR And Sex Workers: पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो चुका है और इसे लेकर प्रदेश के सेक्स वर्कर्स ने एक मांग की है. सेक्स वर्कस ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए. पश्चिम बंगाल में सेक्स वर्कर्स के लिए काम करने वाली NGO दरबार महिला समन्वय समिति ने उनकी तरफ यह एक लिखित मांग पत्र राज्य निवार्चन अधिकारी को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि सेक्स वर्कर्स का अपने परिवार, मां-बाप, घर से कोई संबंध नहीं होता, लेकिन वेरिफिकेशन कैंप लगाकर उनकी मदद की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: दिखा दिए सारे डॉक्यूमेंट्स फिर भी कट गया SIR में नाम? जानिए बाद में कैसे जुड़वा सकते हैं आप अपनी डिटेल

---विज्ञापन---

सोनागाछी इलाके की सेर्क्स वर्कर्स की डिमांड

दरबार महिला समन्वय समिति सोनागाछी की सचिव बिशाखा लस्कर ने कहा कि कोलकाता के सोनागाछी इलाके की सेक्स वर्कर्स ने वोटर लिस्ट में उन्हें शामिल करने का आग्रह सरकार से किया है. उनका कहना है कि सेक्स वर्कर होने के कारण वे अपने घर और परिवार छोड़ चुकी हैं. इसलिए उनका अब परिवारों से कई संबंध है. इसलिए सेक्स वर्कर्स का नाम NGO में दर्ज रिकॉर्ड पर आधारित दस्तावेजों के आधार पर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए. अभी कुछ सेक्स वर्कर्स वोटर हैं और उन्हें साल 2002 में वोटर आईडी कार्ड मिला था और वे मतदान भी कर रहे हैं, लेकिन 2002 की वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 12 राज्यों में आज से SIR शुरू, क्या रहेगा शेड्यूल और कब आएगी फाइनल वोटर लिस्ट? 5 पॉइंट में अपडेट

सेक्स वर्कर्स के लिए डॉक्यूमेंट की समस्या

बिशाखा लस्कर ने कहा कि क्योंकि पश्चिम बंगाल में नए सिरे से SIR हो रहा है, इसलिए उन्हें दस्तावेज दिखाने में समस्या आ सकती है. इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. सेक्स वर्कर्स के समर्थन में NGO के वेरिफिकेशन लेटर को वैध दस्तावेज मानकर उन्हें वोटर लिस्ट में जगह दी जानी चाहिए. SIR में उन्हें शामिल करके वोटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की परमिशन दी जानी चाहिए. कई सेक्स वर्कर्स के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल वगैरह दस्तावेज हैं. इसलिए सरकार से आग्रह है कि इन दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए.

यह भी पढ़ें: UP की वोटर लिस्ट से हट सकते हैं 50 लाख नाम, पंचायत चुनाव से पहले आयोग उठाएगा ये बड़ा कदम

सोनागाछी में करीब 12000 सेक्स वर्कर्स

लस्कर ने बताया कि सोनागाछी वेश्यालय में करीब 12000 सेक्स वर्कर्स हैं. वेश्यालय में 8000 रहते हैं और बाकी 4000 नियमित रूप से काम के लिए विदेश जाते हैं. देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) हो रहा है. अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट अपडेट होगा. 5.33 लाख बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 10.41 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) तैनात किए गए हैं.


Topics:

---विज्ञापन---