कैमरे के सामने छलका सीमा हैदर का दर्द, बोलीं- जब मैं पाकिस्तान में थी तब कोई भी…
Seema Haider New Video Viral, नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर से सीमा हैदर ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीमा हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में सीमा मीडिया से बात करते हुए रोती दिखाई दे रहीं है। साथ सीमा कैमरे के सामने अपने पहले पति को याद कर अपना दुख बयां कर रही है।
मेरे भाई-बहन को मुझसे कोई मतलब: सीमा
मीडिया से मुखातिब होते हुए सीमा को वो दिन याद आ गए, जब वो पाकिस्तान में अपने परिवार के साथ रहती थी। उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरा इस दुनिया में कोई नहीं था सर। मेरे पापा के गुजरने के बाद मेरा इस दुनिया में कोई नहीं बचा था। पापा के बाद मेरा एक भाई बचा था, लेकिन वो मुझे देखना नहीं चाहता था। मेरे चाचा ने तो मुझे गांव में आने से भी मना कर दिया था, और जो मेरे भाई और बहन हैं, उन्हें मुझसे कोई मतलब नहीं है, मेरी यही दुआ हैं कि वो अपने जीवन में खुश रहें और मैं यहां अपने पति सचिन के साथ खुश रहूंगी।
यह भी पढ़ें: 12 साल की दिव्यांग को झाड़ियों में ले गया युवक, चिल्लाने की आवाज सुन मां दौड़ी आई, फिर क्या हुआ जानिए
पुराने पति से बोली सीमा तुम मुझसे प्यार करते हों?
वीडियों में सीमा ने मीडिया से के जरिये से अपने पहले वाले पति गुलाम हैदर से बात की। सीमा ने उससे कहा कि कृपया करके आप मेरे लिए इस तरह की बयानबाजी नहीं करें, इससे मुझे दिक्कत होती है। अगर आपको मुझसे इतना ही प्यार है, तो मुझे मेरे हाल पर छोड़ दें। उल्टी-सीधी बयानबाजी करके मेरे लिए मुसीबत नहीं बनें। इतना कहते ही सीमा हैदर के आंख से आंसू छलक पड़े। सीमा ने जो बयान दिया उससे साफ है कि वो अपने जीवन में काफी अकेला फील कर रही थी, कोई भी सीमा का साथ नहीं दे रहा था, इस वजह से उन्होंने सारा कुछ छोड़कर अपने प्रेमी सचिन के पास आने का फैसला किया और सारी बाधाओं को तोड़कर भारत आ गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.