जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की. जम्मू आईजीपी के अनुसार, संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी उस्मान को मार गिराया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस की छोटी लेकिन साहसी टीम ने भारतीय सेना एवं सीआरपीएफ के सहयोग से घने जंगलों में छिपे इस खतरे को समाप्त कर दिया. आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर त्वरित घेराबंदी की गई, जिसमें भागने का कोई रास्ता नहीं बचा.
यह भी पढ़ें: बिना हेलमेट-रेड लाइट जंपर्स सावधान! सख्त हुआ कानून, ट्रैफिक नियम तोड़े तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
---विज्ञापन---
जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड आतंकी
आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षबल जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. आतंकी के छिपे होने की खबर मिलते ही बिलावर के जनरल एरिया में सुबह होते ही ऑपरेशन तेज हुआ, जहां सुरक्षाबलों ने पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया. बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी उस्मान पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड सदस्य था. भारत में वो किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा था. आईजीपी ने पुष्टि की कि सर्च ऑपरेशन जारी है तथा अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है.
---विज्ञापन---
कठुआ सीमा क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सुरक्षा चुनौतियों को हाईलाइट करती है. सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बार फिर साबित किया कि घुसपैठिए एवं स्थानीय सहयोगी नेटवर्क पर लगाम कसी जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने शांति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. यह सफलता आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर के संकल्प को मजबूत करती है.