TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Madhya Pradesh Election 2023: इस सीट पर बहुत रोचक था मुकाबला, 3 प्वाइंट में समझिए कौन बिगाड़ सकता है खेल?

Satna Madhya Pradesh Election Result 2023 LIVE News Updates: 2018 विधानसभा चुनाव में सतना सीट पर कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा (डब्बू) को 60,105 वोट मिले थे। बीजेपी के शंकर लाल तिवारी को 47,547 वोट मिले थे।

Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल यानी रविवार को होनी है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। विंध्य क्षेत्र की सतना विधानसभा सीट पर इसबार मुकाबला बहुत रोचक है। इस सीट पर बीजेपी ने अपने सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा है। गणेश इस सीट से लगातार 4 बार सांसद है। पार्टी ने इस सीट से तीन बार के विधायक रहे शंकर लाल तिवारी को टिकट नहीं दिया। बता दें कि एमपी में बीजेपी ने इसबार सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सिद्धार्थ कुशवाहा (डब्बू) को उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार भी सिद्धार्थ कुशवाहा ही यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत भी मिली थी। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है। गणेश सिंह के समर्थक उन्हें उप मुख्यमंत्री का दावेदार भी मान रहे हैं। ये भी पढ़ें-चुनावी नतीजों से पहले MP का सियासी पारा गर्म; दिल्ली में शाह और विजयवर्गीय की मुलाकात, इंदौर पहुंचे नड्डा त्रिकोणीय है मुकाबला गणेश सिंह को बसपा उम्मीदवार रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा' से भी टक्कर मिल रही है। जब बीजेपी ने गणेश सिंह को टिकट दिया तो बीजेपी जिला इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफ दे दिया और बसपा में शामिल हो गए। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें सतना से टिकट दे दिया। यह सीट यूपी से सटी हुई है इस वजह से बसपा का काफी प्रभाव है। बताया जा रहा है कि सतना सीट पर जातिगत समीकरण बहुत मायने रखते हैं। इसी वजह से रत्नाकर चतुर्वेदी को भी काफी वोट मिलेंगे। बीजेपी और कांग्रेस ने ओबीसी को टिकट दिया है वहीं रत्नाकर ब्राह्मण समाज से हैं। रत्नाकर के बसपा से चुनावी मैदान में होने की वजह से यह सीट दिलचस्प हो गई है। 2018 में किसे मिले कितने वोट सतना जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं। इसमें से अभी 4 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस का कब्जा है। 2018 विधानसभा चुनाव में सतना सीट पर कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा (डब्बू) जीते थे जिन्हें 60,105 वोट मिले थे। बीजेपी के शंकर लाल तिवारी को 47,547 वोट मिले थे। वहीं बसपा के पुष्कर सिंह तोमर को 35,064 वोट मिले थे। ये भी पढ़ें-एग्जिट पोल पर सियासत के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बुलाई आपात बैठक; BJP के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.