---विज्ञापन---

Satish Kaushik Death: पार्टी में शामिल हुआ था दाऊद इब्राहिम का बेटा, विकास मालू की पत्नी का बड़ा दावा

Satish Kaushik Death: एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के बाद हर दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं। दिल्ली में हो रही होली पार्टी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। सतीश कोशिक के दोस्त विकास मालू संदेह के घेरे में हैं। विकास मालू की पार्टी में शामिल होने सतीश कौशिक गए दिल्ली आए थे। इस बीच […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 13, 2023 11:42
Share :
Satish Kaushik Death
Satish Kaushik Death

Satish Kaushik Death: एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के बाद हर दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं। दिल्ली में हो रही होली पार्टी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। सतीश कोशिक के दोस्त विकास मालू संदेह के घेरे में हैं। विकास मालू की पार्टी में शामिल होने सतीश कौशिक गए दिल्ली आए थे। इस बीच विकास मालू की पत्नी बड़ा दावा किया है।

विकास मालू की पत्नी ने किया बड़ा दावा

विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर अपने पति पर आरोप लगाया है। शिकायत में महिला ने दावा किया है कि 23 अगस्त 2022  को उनके बिजनैसमैन पति विकास मालू ने दुबई में एक पार्टी की थी। इस पार्टी में एक्टर सतीश कौशिक भी मौजूद थे। पार्टी के बाद विकास ने मुझे बताया कि पार्टी में दाऊद इब्राहिम का बेटा भी शामिल हुआ था। दावा है कि इस पार्टी से पहले सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच पैसों को लेकर बहस हुई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Satish Kaushik की मौत के मामले में नया मोड़; फार्म हाउस से ‘दवाईयां’ बरामद, गेस्ट लिस्ट खंगाल रही पुलिस

15 करोड़ को लेकर झगड़ा?

शिकायत के मुताबिक विकास और सतीश कौशिक के बीच 15 करोड़ को लेकर झगड़ा था। सतीश कौशिक की मौत के मामले में विकास मालू की दूसरी पत्नी के आरोपों से नया मोड़ आ गया है। विकास मालू की पत्नी के लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –‘मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो’, सतीश कौशिक के मैनेजर ने याद किए उनके आखिरी शब्द

बता दें कि विकास मालू की पत्नी ने उनपर रेप का आरोप भी लगाया था। इस केस के बाद से वह दुबई में ही रहता है। वहीं अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है। विकास मालू ने लिखा है, सतीशजी 30 साल से मेरे परिवार का हिस्सा थे और दुनिया को मेरा नाम गलत तरीके से पेश करने में एक मिनट नहीं लगा।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 12, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें