Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सनातन वाले बयान पर और आक्रामक हुई भाजपा, अन्नामलाई बोले- उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू हैं

Sanatan Dharma Row Annamalai attack Udhayanidhi: बीजेपी ने सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान के मामले में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर एक बार फिर हमला बोला है। बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की है। पार्टी ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि […]

Annamalai and Udhayanidhi
Sanatan Dharma Row Annamalai attack Udhayanidhi: बीजेपी ने सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान के मामले में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर एक बार फिर हमला बोला है। बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की है। पार्टी ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि हिटलर ने यहुदियाें का जिस तरीके से वर्णन किया और ठीक उसी प्रकार का बखान उदयनिधि ने हिंदूओं के लिए किया है। भगवा खेमे ने कहा कि हम जानते हैं कि कैसे नाजी नफरत का परिणाम नरसंहार के रूप में बदल गया। जिसमें लगभग 6 मिलियन यूरोपीय यहूदी और कम से कम 5 मिलियन अन्य सोवियत युद्ध कैदी मारे गए।

भाजपा ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की

भाजपा ने आगे लिखा कि जूनियर स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी हेट स्पीच थी।। इसके साथ ही सनातन धर्म का पालन करने वाली भारत की 80 फीसदी आबादी के नरसंहार का आह्वान था। इस बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम वसवराज बोम्मई ने उदयनिधि के सनातन धर्म वाले बयान पर निशाना साधते हुए उन्हें उदयनिधि हिटलर करार दिया। वहीं उदयनिधि की इस टिप्पणी के बाद उनके चेन्नई स्थित सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार के प्रत्येक मंत्री के आवास की सुरक्षा के लिए तैनात नियमित पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त 10 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

गठबंधन के वोटों में आ सकती है गिरावट

वहीं तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि की टिप्पणी मोदी समुदाय के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणियों से मिलती जुलती है। अगर उत्तर भारत का पप्पू राहुल गांधी हैं तो दक्षिण भारत का पप्पू उदयनिधि हैं। इस तरह की बयानबाजी हानिकारक है। अन्नामलाई ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का जनाधार पहले ही 5 फीसदी घट चुका है। अगर उदयनिधि इस तरह की टिप्पणी करना जारी रखते हैं तो गठबंधन के वोटों में 20 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा सकती है। उधर उदयनिधि अपने बयान पर कायम है। उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि बीजेपी नेता मेरे बारे में क्या कहते हैं?

यह कहा था उदयनिधि ने

बता दें कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आपने सम्मेलन का नाम सनातन विरोधी सम्मेलन की बजाय सनातन उन्मूलन सम्मेलन रखा है। मैं इसकी सराहना करता हूं। जूनियर स्टालिन सनातन धर्म की तुलना डेंगु और मलेरिया से करते हुए कहा कि हम इनका विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें खत्म करना हेागा।


Topics:

---विज्ञापन---