---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: अन्नदाता की आय कब होगी दोगुना? देखें गरिमा सिंह के साथ बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 31 July 2023: नमस्कार, मैं किसान की बेटी हूं। इसलिए किसान का दर्द समझती हूं। किसान दिन भर खेत में हाड़तोड़ मेहनत करता है, लेकिन जब वह घर पहुंचता है तो दो सूखी रोटी और चटनी मिलती है। जी हां… कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर पर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 2, 2023 13:41
Share :
Sabse Bada Sawal, Garima Singh Show, farmers income, MSP, Narendra Modi Govt
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 31 July 2023: नमस्कार, मैं किसान की बेटी हूं। इसलिए किसान का दर्द समझती हूं। किसान दिन भर खेत में हाड़तोड़ मेहनत करता है, लेकिन जब वह घर पहुंचता है तो दो सूखी रोटी और चटनी मिलती है। जी हां… कृषि कानूनों को लेकर देशभर के किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन किया। हुआ क्या? किसान लाठियां खाते हैं। जेल भरो आंदोलन होता है। गिरफ्तारियां दी जाती है। लाल किले पर ट्रैक्टर घुस जाते हैं। 14 महीने तक देश ने आंदोलन देखा।

फिर सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए। किसानों की मांग थी कि एमएसपी की गारंटी मिले। किसान जो अनाज पैदा करता है, उस पर 50 फीसदी मुनाफा मिले। उपज की एमएसपी पर खरीद हो। सरकार ने इसके लिए कमेटी बनाई। लेकिन कई लोगों ने इसका विरोध किया। सवाल यही है कि किसान कहां खड़ा है? क्या आत्महत्याएं रुक गईं? अमृतकाल में किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए गए? आज का सबसे बड़ा सवाल है कि किसानों को MSP पर कब गारंटी? अन्नदाता की आय कब होगी दोगुनी?

---विज्ञापन---

आज के पैनल में गरिमा सिंह के साथ नेशनल ब्यूरो चीफ प्रभाकर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर गुरु प्रकाश, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह, भारत किसान संघ से सविता मोर, एमएसपी कमेटी के सदसय गुणी प्रकाश, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत और कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Clashes In Nuh: हरियाणा में भगवा यात्रा पर पथराव, भीड़ ने 5 गाड़ियों को फूंका, पुलिस पर पथराव

---विज्ञापन---

 

देखिए VIDEO…

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 31, 2023 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें