TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: कर्नाटक की लड़ाई ‘सांप’ और ‘विषकन्या’ पर क्यों आई? देखिए सबसे बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 28 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी, आज मैं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ठीक विधानसभा के सामने हूं। इनमें 224 सीटें हैं। 113 बहुमत का आंकड़ा है। 13 मई को जो इस आंकड़े को पार कर लेगा, वही इस विधानसभा में बैठेगा। इस चुनाव में सांप और विषकन्या ने एंट्री ली […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 28 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी, आज मैं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ठीक विधानसभा के सामने हूं। इनमें 224 सीटें हैं। 113 बहुमत का आंकड़ा है। 13 मई को जो इस आंकड़े को पार कर लेगा, वही इस विधानसभा में बैठेगा। इस चुनाव में सांप और विषकन्या ने एंट्री ली है।

खड़गे ने किया सेल्फ गोल?

कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। यदि उसे आप चखेंगे तो मर जाएंगे। बाद में खड़गे ने सफाई भी दी। लेकिन कहावत है कि मुंह से शब्द और तरकश से तीर निकल जाएं तो वापस नहीं आते हैं। भाजपा ने इसे लपक लिया। और पढ़िए – Today Headlines, 30 April 2023: आज 100वीं बार पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, जंतर-मंतर पर पहलवानों का दंगल जारी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, बसवराज बोम्मई आदि ने खड़गे और सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया। वहीं भाजपा के एक विधायक ने सोनिया गांधी ने विष कन्या कह दिया। सामने आए डीके शिवकुमार। उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की। क्या कांग्रेस ने सेल्फ गोल मार लिया। देखिए बेंगलुरु से देश के सबसे बड़े सवाल पर सबसे बड़ी बहस... और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---