Sabse Bada Sawal: अखिलेश ने क्यों छेड़ा PDA राग, क्या 2024 के इलेक्शन पर सटीक बैठेगा समीकरण?
Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 18 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल संडे स्पेशल में मैं विशुद्ध राजनीति की बात करने वाला हूं। बात होगी कि एनडीए की, पीडीए की, विपक्षी गठबंधन की और सीटों के बंटवारे की। राजनीति का पहिया अब तेजी से घूमता दिख रहा है। पुराने दोस्तों को तलाशा जा रहा है, नए रिश्ते भी बनाए जा रहे हैं। कागज पर सीटों के गणित का आंकलन किया जा रहा है।
इसमें सबसे दिलचस्प आंकलन अखिलेश यादव ने किया है। उन्होंने नारा दिया 80 हराओ और बीजेपी को हटाओ। उसके लिए एक फॉर्मूला दिया। पी यानी पिछड़ा, डी यानी दलित और ए यानी अल्पसंख्यक- पीडीए समीकरण अपनाना होगा। 39 फीसदी पिछड़ा, 20 फीसदी दलित और 18 फीसदी अल्पसंख्यक हैं। अखिलेश पीडीए की बात क्यों कर रहे हैं? तो आज का सबसे बड़ा सवाल है कि NDA को टक्कर देगा PDA? विपक्ष में हो पाएगा सीटों का बंटवारा? देखिए 2024 के आम इलेक्शन को लेकर बड़ी बहस
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Buses Collision: तमिलनाडु में दो बसों की टक्कर; 4 की मौत, 70 लोग घायल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.