---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: 2024 के इलेक्शन में विपक्ष में कौन देगा कुर्बानी, कौन करेगा मनमानी?

Sabse Bada Sawal, 17 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं राजनीति के ऊंट की। इस ऊंट ने बड़ी करवट ली है। 13 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई। जीत भी ऐसी प्रचंड, जबरदस्त की बीजेपी कांग्रेसी की आधी सीट पर सिमट गई। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 19, 2023 11:49
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Karnataka Election, 2024 Loksabha Election, Mamta Banerjee, Akhilesh Yadav, Congress, BJP
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 17 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं राजनीति के ऊंट की। इस ऊंट ने बड़ी करवट ली है। 13 मई को कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई। जीत भी ऐसी प्रचंड, जबरदस्त की बीजेपी कांग्रेसी की आधी सीट पर सिमट गई। विपक्षी एकता ने भी करवट ली है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता का झंडा उठाए चल रहे हैं। उन्होंने बीते साल सितंबर में कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने ताल ठोंक दी कि बीजेपी को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने देंगे। लेकिन दलों के बीच बात नहीं बन रही थी। लेकिन कांग्रेस की जीत के बाद परिस्थितियां बदल गई।

और पढ़िए – वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर पीएम मोदी की क्या है प्लानिंग? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

15 मई को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जहां 200 सीटों पर कांग्रेस मजबूत है तो वहां लड़िए। लेकिन बंगाल में लड़ेंगे तो नीति नहीं होगी। ममता बनर्जी के रुख में ये बड़ा परिवर्तन है। एक दिन बाद अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के सुर में सुर मिलाते दिखे। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में जो क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वे नेतृत्व करें। जहां कांग्रेस मजबूत है तो वहां हम उनकी अगुवाई में लड़ेंगे।

और पढ़िए – 8वीं में हुई शादी, फिर IAS और अब बने देश के कानून मंत्री; ऐसा रहा है अर्जुन मेघवाल का सफर

---विज्ञापन---

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि दरियादिली कौन दिखाइएगा। कौन कुर्बानी देगा। नीतीश कुमार का पक्ष ये है कि विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार होना चाहिए। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि आज कर्नाटक में जीत हुई तो ममता बनर्जी को लगने लगा कि हमारी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि राजनीतिक ऊंट ने जो करवट ली है, क्या वह शक्ल भी अख्तियार करेगा? देखिए बड़ी बहस…

 

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 18, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें