TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal, 14 April 2023: CBI का समन जारी…केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी? भ्रष्टाचार पर होगा चुनावी आर-पार? देखिए बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 14 April 2023: नमस्कार दोस्तों, मैं हूं संदीप चौधरी और आप देख रहे हैं सबसे बड़ा सवाल। आज बात करेंगे भ्रष्टाचार की। सत्ता पक्ष और विपक्ष में आर-पार जारी है। इसमें अब एक बहुत ही दिलचस्प अध्याय जुड़ गया है। दिल्ली के शराब घोटाले से आप सभी वाकिफ हैं। कहा गया कि 144 […]

Sabse Bada Sawal, 14 April 2023: नमस्कार दोस्तों, मैं हूं संदीप चौधरी और आप देख रहे हैं सबसे बड़ा सवाल। आज बात करेंगे भ्रष्टाचार की। सत्ता पक्ष और विपक्ष में आर-पार जारी है। इसमें अब एक बहुत ही दिलचस्प अध्याय जुड़ गया है। दिल्ली के शराब घोटाले से आप सभी वाकिफ हैं। कहा गया कि 144 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस माफ कर दिये। एक खास गुट को ये लाइसेंस आवंटित किये गये। दाम ऐसे रखे गये कि मुनाफा हो जाये। मुनाफे का प्रतिशत 5% की जगह 12% कर दिया गया और उसी के चलते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बाकायदा गिरफ्तार भी किया गया। 26 फरवरी को गिरफ्तारी हुई थी। पहले सीबीआई ने की, उसके बाद अभी ईडी की गिरफ्तारी में हैं और 50 दिन होने को आये, अभी वो जेल से बाहर नहीं आ पाये हैं। जमानत नहीं मिली है। अब उसी में एक कड़ी और जुड़ गई है और वो ये कि सीबीआई ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी करके 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिये बुलाया है। इससे राजनीति जबरदस्त तरीके से गरमा गई है।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रहे हैं PM मोदी

अत्याचार का अंत होगा: आप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि अत्याचार का अंत होगा। हमें तो पता था कि अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का ही है और ये समन इसलिये भेजा गया है क्योंकि हमने मोदी जी से कुछ सवाल पूछ लिये थे। अडानी मामले में सवाल कर लिया था। हमारा गला दबाने की कोशिश की जा रही है। ये अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश है।

क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा?

विपक्ष जब एकजुट हो रहा था, तब केजरीवाल दूरी बनाये हुये थे, पर राहुल गांधी पर कार्यवाही होने के बाद खुला समर्थन भी करने लगे थे। सवाल यही है कि क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा। आरजेडी, सपा जैसी कुछ पार्टियां खुलकर आप का समर्थन करती दिख रही हैं, लेकिन कांग्रेस अभी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुये है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हमारे मीडिया हेड जयराम रमेश इस मामले पर बोलेंगे। यहां बता दूं कि शराब घोटाले की मूल शिकायत कांग्रेस ने ही की थी।

रोचक होने वाली है राजनीति

अरविंद केजरीवाल को भी पूछताछ के दायरे में ले आना इस बात का प्रतीक है कि आने वाले दिनों में राजनीति बहुत रोचक होने वाली है। बीजेपी ने निशाना साधा है कि पूरा घोटाला ही केजरीवाल के इशारे पर हुआ है। शराब घोटाले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस मामले में केसीआर की बेटी के कविता से भी पूछताछ चल रही है। 100 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। पर विपक्ष का कहना है कि ये सारी कार्यवाही विपक्ष के नेताओं पर ही क्यों की जा रही है। ऐसे में सवाल ये है कि शराब घोटाले को लेकर तैयारी थी क्या? इसी तरह के और भी सवाल हैं जिनके जवाब आने वाले समय में हमें मिल पायेंगे क्या? ये भी अपने आप में अहम सवाल है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि CBI का समन जारी...केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी? भ्रष्टाचार पर होगी चुनावी आर-पार? देखिए बड़ी बहस..
और पढ़िए – Atiq Ashraf Murder: पोस्टमार्टम के बाद अतीक-अशरफ शव रिश्तेदारों को सौंपा, तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
 
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.