Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 18 जुलाई क्यों खास, अचानक सोनिया गांधी क्यों हुईं एक्टिव?

Sabse Bada Sawal, 13 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में बात करेंगे मौजूदा राजनीति की, खेमेबाजी की। गठबंधन की। सत्ता पक्ष की और विपक्ष की भी बात करने वाले हैं। अब 18 तारीख पर सभी की नजर लगी है। बेंगलुरु में विपक्षी दल बैठेंगे, जैसे पटना में 23 जून […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 13 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में बात करेंगे मौजूदा राजनीति की, खेमेबाजी की। गठबंधन की। सत्ता पक्ष की और विपक्ष की भी बात करने वाले हैं। अब 18 तारीख पर सभी की नजर लगी है। बेंगलुरु में विपक्षी दल बैठेंगे, जैसे पटना में 23 जून को बैठे थे। पटना की बैठक में 15 विपक्षी दल आए थे। कांग्रेस मेजबानी कर रही है। इस बार 9 और दलों को न्योता भेजा गया है। इसमें ज्यादातर छोटे-छोटे और दक्षिण के राज्य हैं। जयंत की पार्टी आरएलडी को भी निमंत्रण दिया गया है। उधर, एनडीए भी अपना विस्तार कर रहा है। शिरोमणि अकाली दल से बात चल रही है। जेडीएस और टीडीपी के आने भी बात हो रही है। एनडीए की बैठक भी 18 जुलाई को दिल्ली में है। लेकिन बेंगलुरु में एक और खास बात हो रही है। काफी दिनों से निष्क्रिय सोनिया गांधी भी इस बैठक में पहुंचने वाली हैं। उनकी तबियत नासाज चल रही है। सोनिया गांधी अचानक एक्टिव क्यों दिख रही हैं? यह अपने आप में लाख टके का सवाल है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल है कि सोनिया का 'हाथ'...विपक्ष को लाएगा साथ? मांझी, शिंदे, अजित...NDA को दिलाएंगे जीत? देखिए बड़ी बहस यह भी पढ़ें: ISRO Moon Mission Live Update: श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-3 लॉन्च, विक्रम और प्रज्ञान करेंगे ये खोज


Topics:

---विज्ञापन---