TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: टमाटर छोड़िए, रोटी-चटनी भी मयस्सर नहीं, महंगाई की मार कब तक झेलें सरकार?

Sabse Bada Sawal, 12 July 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं आप की, हम सबकी। महंगाई की। महंगाई की मार, कब पड़ेगी सरकार। टमाटर लाल है। कई जगहों पर टमाटर के दाम 300 रुपए हो गए हैं। नोएडा में 190 से 200 रुपए प्रति किलो […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 12 July 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं आप की, हम सबकी। महंगाई की। महंगाई की मार, कब पड़ेगी सरकार। टमाटर लाल है। कई जगहों पर टमाटर के दाम 300 रुपए हो गए हैं। नोएडा में 190 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। मीम्स बन रहे हैं। टमाटर की दुकान पर बाउंसर्स लगाए जा रहे हैं कि लूट न हो जाए। इंस्टालमेंट पर टमाटर की खरीद की बात हो रही है। लेकिन बात सिर्फ टमाटर तक सीमित नहीं है। वो दिन दूर नहीं, जब सब्जियों के दाम 100 के पार चले गए हैं। शिमला मिर्च, लौकी, अदरक के दाम 100 से 300 रुपए तक पहुंच गए हैं। तो आज इन्हीं मुद्दे पर बात होगी। आज का सवाल है कि टमाटर 'लाल'...सब्जियों ने भी किया बुरा हाल! महंगाई की मार कब तक झेलें सरकार? देखिए बड़ी बहस   यह भी पढ़ें: आपके घर के पास मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, लोग जमकर खरीद रहे, कैसे? यहां जानिए


Topics: