Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: क्या 18 जुलाई को तय हो जाएगा 2024 का ‘गठबंधन’?

Sabse Bada Sawal, 10 July 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करूंगा मौजूदा राजनीति की। उस राजनीति की जिसका पहिया तेजी से घूम रहा है। 2024 के चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। 17 और 18 जुलाई को विपक्षी गठबंधन बेंगलुरु में बैठेगा और 18 जुलाई […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 10 July 2023: नमस्कार मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करूंगा मौजूदा राजनीति की। उस राजनीति की जिसका पहिया तेजी से घूम रहा है। 2024 के चुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। 17 और 18 जुलाई को विपक्षी गठबंधन बेंगलुरु में बैठेगा और 18 जुलाई को ही एनडीए की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी अपने दम पर मजबूत दिखती है। लेकिन अब बीजेपी भी धड़ाधड़ राजनीतिक फैसले लेती दिख रही है। पिछले दो दिनों में पीएम मोदी चार राज्यों में दिखे हैं। वहां पर विपक्ष पर हमला बोला, संगठन स्तर पर भी बीजेपी ने चार-चार प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। चुनाव प्रभारी बना दिए गए हैं। बीजेपी अपना कुनबा बढ़ा रही है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि 18 को तय होगा 24 का गठबंधन? अबकी बार गठबंधन ही 'लगाएगा' नैया पार? देखिए बड़ी बहस यह भी पढ़ें: ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अवैध, कार्यकाल घटाया


Topics:

---विज्ञापन---