नई दिल्ली: आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत आज दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे। उनके साथ इंद्रेश कुमार भी हैं मौज़ूद थे। एजेंसी के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के अलावा मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की।
अभीपढ़ें– भड़काऊ बयानबाजी का प्लेटफॉर्म बन गए हैं न्यूज चैनल: सुप्रीम कोर्ट
जानकारी के मुताबिक भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक की और उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ 'काफिर' और 'जिहाद' (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। RSS के एक सूत्र ने कहा कि 75 मिनट की बातचीत में भाईचारे को बढ़ावा देने और धार्मिक समावेशिता के विषय को बढ़ावा देने के तरीके तलाशे गए।
अभीपढ़ें– CBI ने ABG शिपयार्ड के चीफ RK अग्रवाल को अरेस्ट किया, 22,800 करोड़ धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
इस बैठक में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट-जनरल जमीर उद्दीन शाह (सेवानिवृत्त), राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी शामिल हुए। इस बैठक में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने सवाल उठाया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता करने पर उन्हें देशद्रोही करार दिया जाता है। बैठक के बाद सिद्दीकी ने बताया कि बातचीत बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें