---विज्ञापन---

चेन्नई में फिर शख्स के बैंक अकाउंट में आ गए 753 करोड़ रुपये, तमिलनाडु की तीसरी ऐसी घटना

Rs 753 Crore In Chennai Man Bank Account: तमिलनाडु में ये इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले कैब ड्राइवर के अकाउंट में 9 हजार करोड़ रुपये आ गए थे।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 8, 2023 13:52
Share :
Rs 753 Crore In Chennai Man Bank Account

Rs 753 Crore In Chennai Man Bank Account: चेन्नई के एक शख्स के बैंक अकाउंट में फिर अचानक करोड़ों रुपये क्रेडिट होने का मामला सामने आया है। दरअसल, जिस शख्स के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये क्रेडिट हुए हैं, उसके दोस्त ने 2000 रुपये उधार मांगे थे। शख्स ने मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने दोस्त को 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने अपने अकाउंट में बची राशि के बारे में जानना चाहा। उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो उसके अकाउंट में 753 करोड़ रुपये मिले।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई के फार्मेसी कर्मचारी मोहम्मद इदरीस के साथ ये घटना हुआ है। इदरीस ने बताया कि उसने अपने दोस्त को 2,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। इसके बाद उसे अपने बैंक अकाउंट में 753 करोड़ रुपये मिले। इदरीस ने बताया कि घटना शनिवार की है।

---विज्ञापन---

फार्मेसी कर्माचारी ने बैंक को दी जानकारी

इदरीस के मुताबिक, जब उसके अकाउंट में करोड़ों रुपये बैंक बैलेंस होने की जानकारी मिली तो उसने अपने बैंक (कोटक महिंद्रा) को इस बारे में सूचित किया। मामले की जानकारी के बाद बैंक की ओर से इदरीस का बैंक अकाउंट कुछ देर के लिए फ्रीज कर दिया गया। फिलहाल, इस मामले में ज्यादा अपडेट नहीं है।

बता दें कि तमिलनाडु में ये इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले चेन्नई के राजकुमार नाम के एक कैब ड्राइवर के अकाउंट में 9 हजार करोड़ रुपये गलती से ट्रांसफर हो गए थे। करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के बाद इसकी जानकारी कैब ड्राइवर को हुई, तो उसने अपने बैंक (तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक) को जानकारी दी। जांच में सामने आया कि ये बैंक की गलती थी। इसके बाद बैंक ने कैब ड्राइवर के अकाउंट में जमा राशि बैंक में ट्रांसफर कर ली थी।

---विज्ञापन---

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के CEO ने घटना के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले तंजावुर के गणेशन नाम के एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट में अचानक 756 करोड़ रुपये पहुंच गए थे।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 08, 2023 01:52 PM
संबंधित खबरें