TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Republic Day: 901 पुलिस कर्मियों को मेडल से नवाजा, CRPF जवानों को सबसे ज्यादा 48 वीरता पुरस्कार मिले

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपल्क्ष पर 901 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है। सीआरपीएफ के 48 जवानों को गैलेंट्री पुरस्कार दिया गया। कुल 140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। 140 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों […]

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपल्क्ष पर 901 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया है। सीआरपीएफ के 48 जवानों को गैलेंट्री पुरस्कार दिया गया। कुल 140 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। 140 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को सम्मानित किया गया है। और पढ़िएमोदी ने टाइम मैनेजमेंट के लिए दिया मां का उदाहरण, सक्सेस होने के भी दिए मंत्र वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में 48 केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) से हैं। 31 महाराष्ट्र से हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस से 25, झारखंड से 9, सात-सात दिल्ली, छत्तीसगढ़ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से और शेष अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) से। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics: