भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच, भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया। इस कार्रवाई में कम से कम 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला किया गया, जिसमें स्टेडियम के तबाह होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला किया, यह हमला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के करीब हुआ जिससे स्टेडियम नष्ट हो गया। इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) चल रही है और 8 मई को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला होना था। भारत के हमले के बाद यह मैच रद्द कर दिया गया है। हमले के बाद माना जा रहा है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रावलपिंडी में होने वाले अन्य मैचों को कराची स्थानांतरित कर सकता है।
रावलपिंडी का वीडियो वायरल
इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि यहां पर धमाका हुआ है, पंजाब पुलिस यहां खड़ी है। ये इतने नालायक और जाहिल आदमी हैं कि कह रहे हैं कि ये हमला नहीं बल्कि आसमानी बिजली गिरी है। इन्हें शर्म नहीं आती है, झूठ बोलते हुए। आज सुबह ही ड्रोन से हमला हुआ है।
यहां देखें वीडियो
Civilian exposed Pakistan Army’s cowardice so badly.#Rawalpindi pic.twitter.com/qU36MYNYN9
---विज्ञापन---— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) May 8, 2025
BIG BREAKING
रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर पर भारतीय सेना ने ड्रोन हमला किया है,
भारतीय सेना के हाथ बहुत लंबे है, लगता है पूरा पाकिस्तान ले लेंगे अबकी बार!💪
Jai Hind 🇮🇳#OperationSindoor #OperationSindoor2 #IndianArmy #IndianAirForce #Lahore #Rawalpindi pic.twitter.com/462zheLGfx— Rizwan Haider (@ItsRizwanHaider) May 8, 2025