TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…’, यशराज ने सचिन-सीमा पर बनाया गाना, VIDEO देख लोट-पोट हो जाएंगे

Yashraj Mukhate: पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा की लव स्टोरी पर गाना बन गया है। गाना बनाया है ‘रसोड़े में कौन था’ गाकर सुर्खियां बटोरने वाले यशराज मुखाटे ने। नए गाने में भी उन्होंने डायलॉग का इस्तेमाल किया है। जिसमें एक औरत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लप्पू सा […]

Yashraj Mukhate: पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा की लव स्टोरी पर गाना बन गया है। गाना बनाया है 'रसोड़े में कौन था' गाकर सुर्खियां बटोरने वाले यशराज मुखाटे ने। नए गाने में भी उन्होंने डायलॉग का इस्तेमाल किया है। जिसमें एक औरत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का, क्या है सचिन में? इंस्टाग्राम पर यशराज के वीडियो को तीन लाख से अधिक लाइक कर चुके हैं। यह भी पढ़ें: Haryana Violence: कौन है जीशान मुश्ताक, जिसने पाकिस्तान से भड़का दी हरियाणा में हिंसा?

वीडियो आइकन पर क्लिक कर आप भी सुनिए मजेदार गाना

ऐसे हैं गाने के बोल

यशराज ने अपने गाने की शुरुआत सचिन से की है। उन्होंने गाया कि बोल वो पाए न, किसी को भाए न, समझ में आए न, ऐसा क्या है सचिन में...। इसके बाद डायलॉग शुरू होता है कि लप्पू सा सचिन, झिंगुर से लड़का क्या है सचिन में। संगीत के साथ महिला के डायलॉग को लोग खूब सुन रहे हैं। वायरल वीडियो के हास्य पहलू के अलावा ग्रेटर नोएडा के कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। हालांकि इसकी जांच जारी है। इससे पहले यशराज ने साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल की एक्ट्रेस कोकिला बेन के रसोड़े वाले डायलॉग पर गाना बनाया था। [caption id="attachment_295793" align="alignnone" ] Music Producer Yashraj Mukhate[/caption]

चार बच्चों संग भारत आई थी सीमा हैदर

पाकिस्तान की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी। वह अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है। 2019 में दोनों ऑनलाइन गेम पबजी पर मिले थे। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। 4 जुलाई को सीमा हैदर को यूपी पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जबकि मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन दोनों को जमानत मिल गई और वे तब से रबूपुरा इलाके में एक साथ रह रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.