TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Ram Mandir की नई तस्वीरें वायरल, ड्रेस कोड और एंट्री के नियम फाइनल, 2 शर्तें स्पेशली महिलाओं के लिए

Ayodhya Ram Mandir Dress Code: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को नियम फॉलो करने होंगे। ड्रेस कोड भी लागू होगा। एडवाइजरी जारी हो गई है।

अयोध्या में राम मंदिर की सूर्यास्त के समय की तस्वीरें सामने आई हैं।
Ram Mandir New Photos, Dress Code, Entry Advisory: अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर इस ऐतिहासिक मंदिर की भव्यता और सुंदरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से यह तस्वीरें अपने X अकाउंट पर शेयर की गईं। एक तस्वीर में वर्कर्स सोने का दरवाजा लगाते नजर आ रहे हैं। सुनहरे रंग की रोशनी में राम मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। राम मंदिर में खंभों से लेकर दीवारों तक खूबसूरत नक्काशी की गई है। पारंपरिक नागर शैली में बना राम मंदिर रोशनी में अंदर से और ज्यादा खूबसूरत लगता है।  

दर्शन करने के लिए तय किए गए नियम

दूसरी ओर, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा। ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से ड्रेस कोड और एंट्री को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं। ट्रस्ट की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। महिलाओं और पुरुषों दोनों को रामलला के दर्शन करने के लिए नियम फॉलो करने होंगे। शर्तें पूरी करने के बाद ही रामलला तक श्रद्धालुओं को जाने दिया जाएगा। एडवाइजरी के तहत श्रद्धालुओं की चैकिंग एंट्री गेट से ही शुरू हो जाएगी और बाहर निकलते तक जगह-जगह सख्ती से चैकिंग की जाएगी।  

श्रद्धालुओं को यह नियम फॉलो करने होंगे

  • राम मंदिर में एंट्री के लिए सबसे पहले ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। कटी-फटी जींस, टी-शर्ट, स्कर्ड, फ्रॉक आदि पहनने की मनाही है। महिलाएं और लड़कियां सूट-साड़ी, पुरुष पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर ही आएं।
  • राम मंदिर के अंदर रामलला की पूजा करने की परमिशन किसी को नहीं होगी। महिलाए पूजा की थाली लेकर अंदर नहीं जा पाएंगी।
  • मंदिर के अंदर खाने-पीने की चीजें लाने की मनाही है। चाहे खुला खाना हो या पैक्ड, बिल्कुल नहीं चलेगा।
  • मंदिर के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ईयरफोन, लैपटॉप, कैमरा या अन्य कोई गैजेट ले जाना कतई मना है।
  • राम मंदिर के अंदर पुरुष न बेल्ट पहन पाएंगे। न पर्स ले जाएंगे। जूते तो गेट पर ही उतरवा दिए जाएंगे।
 


Topics:

---विज्ञापन---