TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

‘मोदी जी से उठ जाएगा भरोसा…’. मराठी विवाद पर बीजेपी नेता निरहुआ का बड़ा बयान, बोले- भुगतना पड़ेगा अंजाम

महाराष्ट्र के मीरारोड में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसकी वजह मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद है। राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को मारपीट से मना किया लेकिन उकसाने वाला बयान भी दे डाला। अब भोजपुरी अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें दखल देने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (फोटो सोर्स- ANI/@nirahua1)
महाराष्ट्र के मीरारोड में मनसे के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पिटाई मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद की वजह से हुई है। मुंबई में मराठी बोलने को लेकर उत्तर भारतीयों या अन्य राज्यों के लोगों की पिटाई पर जमकर राजनीति हो रही है। बवाल के बीच राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से इस तरह की मारपीट न करने की जरूर बात कही लेकिन साथ में यह भी कह दिया कि अगर कोई नाटक करे तो उसके कान के नीचे जरूर बजाओ। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो न बनाने की सलाह दी। इस मुद्दे पर लगातार विवाद चल रहा है। अब बीजेपी के पूर्व सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है।

क्या बोले दिनेश लाल यादव?

मराठी को लेकर चल रहे विवाद पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि यह गंदी राजनीति है। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव होने वाले हैं, ये दोनों तारा-सितारा बेरोजगार हैं। इनके पास न सांसद हैं न विधायक। इनका राजनीतिक करियर शून्य है। बाहर से आने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं, पूरे देश को इसका विरोध करना चाहिए, यह गलत हो रहा है।

'वरना उठ जाएगा भरोसा'

दिनेश लाल यादव ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं को जल्द ही रोकना होगा। इससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी इन्हीं लोगों ने बिहार के बच्चों को मारा था लेकिन आज मोदी जी की सरकार है। अगर आज इन्हें नहीं रोका गया तो देश का भरोसा उठ जाएगा। आप ही से तो भरोसा है, मोदी जी। मोदी जी की सरकार होते हुए अगर ये लोग गुंडागर्दी करेंगे तो हमारा भी भरोसा उठ जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---