Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

राहुल गांधी बड़ी मुश्किल में फंसे; PMLA कोर्ट ने भेजा समन, पेश होने के आदेश, जानें क्या है मामला?

Rahul Gandhi Jharkhand Court Case: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि उन्हें समन जारी करके कोर्ट में पेश होने के आदेश हुए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच यह बड़ी कार्रवाई हुई है।

राहुल गांधी
Rahul Gandhi Summoned by Ranchi Court: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। वे एक मुश्किल में फंस गए हैं, क्योंकि झारखंड के रांची जिले की PMLA कोर्ट ने उन्हें एक बार फिर समन भेजा है। उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश हैं। मामला गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने से जुड़ा है। टिप्पणी से नाराज होकर भाजपा समर्थक नवीन झा ने रांची की सिविल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसी शिकायत पर एक्शन लेते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किए। साल 2018 की बात है, राहुल गांधी ने दिल्ली में टिप्पणी की थी कि भाजपा में अगर मर्डर केस का आरोपी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में कभी ऐसा हो ही नहीं सकता। यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी हैं दिल्ली-पंजाब के लोग? अमित शाह पर भड़के अरविंद केजरीवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके निकाली भड़ास

राहुल गांधी को दूसरी बार समन जारी हुआ

वहीं मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा ने मामले की सुनवाई की। शिकायतकर्ता नवीन झा के वकील बिनोद कुमार साहू ने दलील दी कि राहुल गांधी को समन जारी करके पेश होने का आदेश दिया जाए, ताकि सुनवाई आगे बढ़ाई जा सके। साल 2018 में भी उन्हें समन गया था। 6 साल बाद दूसरी बार अब समन जारी हुआ है।

हाईकोर्ट ने भी राहुल पर लगाया था जुर्माना

बता दें कि पिछले हफ्ते इसी मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार भी लगाई थी। हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता पर एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया था। जुर्माने की कार्रवाई इसलिए की गई थी, क्योंकि राहुल गांधी ने अमित शाह से ही जुड़े मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जवाब दाखिल करने में देरी की, जबकि हाईकोर्ट ने उनको राहत देते हुए मामले की सुनवाई रोक दी थी, लेकिन राहुल गांधी को मामले में जवाब देने का निर्देश दिया था। यह भी पढ़ें:राजीव गांधी के हत्यारे आज कहां हैं? 26 को मिली थी फांसी की सजा, पूर्व PM समेत 18 की गई थी जान

जब बयान दिया, अमित शाह थे भाजपा अध्यक्ष

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में दिल्ली में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। इस अधिवेशन में राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था। यह बयान उस समय आया था, जब भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह थे। उनके बयान के खिलाफ झारखंड के चाईबारा निवासी भाजपा समर्थक प्रताप कटियार ने MP-PMLA कोर्ट में शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के बयान से भावनाओं को ठेस पहुंची है और अमित शाह की छवि खराब हुई है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत पर एक्शन लेते हुए अप्रैल 2022 में राहुल गांधी के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी हुए थे। इस वारंट का राहुल गांधी ने जवाब नहीं दिया था। फरवरी 2004 में फिर से गैर-जमानती वारंट जारी हुए थे, जिनके खिलाफ राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। यह मामला अभी भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। यह भी पढ़ें:मैं गरीब का बेटा हूं…, बिहार के चंपारण में पीएम मोदी को याद आए बापू, देखें 10 बड़े पॉइंट्स


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.