TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

‘वे देश में नफरत फैला रहे हैं, लद्दाख बेरोजगारी का एपिसेंटर’, करगिल से BJP पर राहुल गांधी का हमला

Rahul Gandhi Over BJP-RSS In Kargil: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करगिल दौरे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश में नफरत फैला रहे हैं। इस नफरत को हटाने के लिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देशभर में निकाली। हमारी कोशिश नफरत के बाजार […]

Rahul Gandhi Over BJP-RSS In Kargil: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने करगिल दौरे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश में नफरत फैला रहे हैं। इस नफरत को हटाने के लिए हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' देशभर में निकाली। हमारी कोशिश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की है। देश में मोहब्बत और भाईचारा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने करगिल दौरे पर रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा लद्दाख के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले, हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे, इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' कहा जाता था। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था-'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद यह देखने को मिला। यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। सर्दियों में बर्फ गिरना। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है। दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने 'मन की बात' करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं। राहुल गांधी ने रैली में ये भी दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---