यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने थामा आदिवासियों का तीर-धनुष, बोले- ‘बीजेपी वनवासी कहकर आपका करती है अपमान’
'प्यार भरा इशारा दिया, उससे आपको दिक्कत क्या है'
शिव सेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- जब वे बोल रहे थे, तब सभी मंत्रीगण खड़े हुए थे। सभी दखलअंदाजी दे रहे थे। आपको उन्होंने एक प्यार भरा जेश्चर (इशारा) दिया है, उससे आपको दिक्कत क्या है। इतनी नफरत की आदत बन गई है कि मोहम्मद, प्यार और स्नेह का कोई भी इशारा आपको समझ में नहीं आता है। ये वो राहुल गांधी हैं, जिन्हें आपने एमपी के तौर पर बेदखल किया। जिन्हें उनके घर से बेदखल किया गया। वे सभी केस जीतकर आए हैं, फिर भी आपसे नफरत से बात नहीं कर रहे हैं।इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया ये बयान
वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- जिस तरह से राहुल गांधी ने आज मणिपुर पर सरकार की बेशर्म चुप्पी के खिलाफ मणिपुर के दर्द को आवाज दी, वो अद्भुत है। बीजेपी के पास राहुल गांधी का भाषण सुनने के बाद चीखने-चिल्लाने के अलावा कुछ नहीं बचा। उन्होंने आगे कहा- PM को रावण या अमित शाह को कुम्भकरण, मेघनाद कहना प्रतीकत्मकता है। कोई कवि अगर चांद तारे तोड़ने की बात करता है तो वो ब्रम्हांड थोड़े न नष्ट करना चाहता है। सांसद ने आगे कहा- स्मृति जी की बातें और कुछ नहीं बल्कि खिसियाहट है। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव भाषण के बाद लोकसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे, तो उन्होंने कुछ फाइलें गिरा दीं। जैसे ही वह उन्हें उठाने के लिए झुके, कुछ भाजपा सांसद ये देख उन पर हंसने लगे। इसके बाद सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों को फ्लाइंग किस दिया और चले गए।जेश्चर और भाषा बहुत ही अशोभनीय थी
भाजपा सांसद पूनम महाजन ने इस मामले पर कहा- उनका जेश्चर और भाषा बहुत ही अशोभनीय थी। आज के भाषण में भी बहुत कुछ संस्कारहीन था। हमने ने अपनी शिकायत स्पीकर से की है और कार्रवाई चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा- हम महिला सांसदों को ये बहुत ही बुरा लगा कि राहुल गांधी ने ऐसा किया। कांग्रेस सांसद कोड़ा ने फ्लाइंग किस के मुद्दे पर कहा- ये लोग उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर ध्यान नहीं देते, बस उन्हें फसाने की कोशिश में रहते हैं।हमने तो ऐसा कुछ नहीं देखा
बीजेपी सांसद और पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने कहा- ऐसी चीज सदन में पहली बार हुई है। इससे पहले वो आंख मां रहे थे आज फ्लाइंग किस दिया। कांग्रेस पार्टी और सोनिया जी को इस पर सोचना चाहिए । बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर कहा- पश्चिमी सभ्यता की तरह फ्लाइंग किस करते हैं, ये व्यवहार उचित नहीं है। हमने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। केंद्रीय मंत्री शोभा करंडलाजे के नेतृत्व में बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के फ्लाइंग फ्लाइंग किस करने वाले मामले पर शिकायत दर्ज कराई है। इनपुट: संजीव त्रिवेदी, कुमार गौरवऔर पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---