---विज्ञापन---

Pulwama Anniversary: ADGP कश्मीर जोन विजय कुमार बोले- पुलवामा के 19 गुनाहगारों में से 8 मारे गए, 7 गिरफ्तार

Pulwama Anniversary: 14 फरवरी 2019 में CRPF जवानों के काफिले पर हमले के 19 आरोपियों में से 8 को मार गिराया गया है जबकि 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कश्मीर जोन विजय कुमार ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 14, 2023 14:34
Share :
Pulwama Anniversary, Amit Shah, President colour award, Haryana police, Pulwama martyrs

Pulwama Anniversary: 14 फरवरी 2019 में CRPF जवानों के काफिले पर हमले के 19 आरोपियों में से 8 को मार गिराया गया है जबकि 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कश्मीर जोन विजय कुमार ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमले के चार आतंकी फिलहाल जिंदा हैं जिनमें तीन पाकिस्तानी हैं।

एडीजीपी विजय कुमार ने हमले में शहीद हुए CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा बल जैश-ए-मोहम्मद के पीछे हैं और उनके लगभग सभी शीर्ष कमांडरों को बेअसर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जैश के पास केवल 7-8 स्थानीय और 5-6 सक्रिय पाकिस्तानी हैं, जिनमें मोसा सोलेमानी (वांटेड आतंकवादी) भी शामिल है।”

---विज्ञापन---

आतंकी मॉड्यूल का लगातार पुलिस कर रही भंडाफोड़

एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस न केवल आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर रही है, बल्कि आतंकवाद और आतंकी फंडिंग पर भी नकेल कस रही है। उन्होंने कहा, “हम 41 लाख रुपये वसूलने में सफल रहे हैं और हाल ही में बारामूला में 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) के खिलाफ दर्ज मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है। ऐसे मामलों की संख्या पिछले साल अक्टूबर में 1,600 थी जो घटकर वर्तमान में 950 हो गई है और अब तक 13 लोगों को सजा भी हो चुकी है।”

---विज्ञापन---

विजय कुमार बोले- वर्तमान में 37 स्थानीय आतंकी एक्टिव

विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में कुल 37 स्थानीय आतंकवादी एक्टिव हैं और उनमें से केवल दो (फारूक नल्ली और रियाज छत्री) पुराने हैं जबकि बाकी हाल ही में शामिल हुए हैं। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को एक आत्मघाती हमले में आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें