---विज्ञापन---

Prayagraj : अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, चाकू, दुपट्टा और चूड़ियां, सबूत जुटाने में जुटी पुलिस; कुछ दिन पहले मिला था लाखों का कैश

Prayagraj:  अतीक अहमद मारा गया लेकिन उसके आतंक के सबूत अभी भी पड़े हैं। प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद का खंडहर हो चुके दफ्तर है। पुलिस ने इस दफ्तर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को जो सामन मिले हैं उसे देख हर कोई चौक गया। माफिया अतीक के दफ्तर से खून […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 26, 2023 16:17
Share :
Atiq Ahmed office

Prayagraj:  अतीक अहमद मारा गया लेकिन उसके आतंक के सबूत अभी भी पड़े हैं। प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद का खंडहर हो चुके दफ्तर है। पुलिस ने इस दफ्तर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस को जो सामन मिले हैं उसे देख हर कोई चौक गया। माफिया अतीक के दफ्तर से खून से सना दुपट्टा मिला है। साथ ही सीढ़ियों पर खून के धब्बे और चाकू मिला। दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है।

फोरेंसिक टीम कर रही जांच

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। टीम जांच कर रही है कि ब्लड कितने दिन पुराना है इसका जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 15 अप्रैल की रात उसे और उसके भाई को तीन शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। शूटरों ने उसे तब गोली मारी जब पुलिस दोनों को मेडिकल चेक-अप के लिए ले जा रही थी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – बिहार में बाहुबली आनंद मोहन पर नीतीश सरकार मेहरबान, रिहाई के लिए बदल डाला जेल मैनुअल, BJP ने कहा- ‘आया जंगलराज’

इसी दफ्तर से मिले थे 72 लाख कैश और हथियार

प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के) चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं। चकिया में अतीक के इस दफ्तर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 2017 में बुलडोजर चलाया था। लेकिन अतीक यहां से अपना गैंग चला रहा था उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस यहां फिर से रेड मारा और 72 लाख कैश, 10 असलाह और 112 गोली बरामद किया था।

एसीपी कोतवाली सतेंद्र पी। तिवारी ने कहा कि खून के धब्बे हैं तो किसके खून हैं, यह भी जांच का विषय है। आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद ली जाएगी। देखा जाएगा कि हाल ही में क्या कोई सख्श अंदर गया है?

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Wrestlers Protest: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक, एडहॉक कमेटी संभालेगी मैनेजमेंट का काम

गायब है शाइस्ता परवीन 

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की तैयारी है। शाइस्ता पर पहले पुलिस ने 25 हजार इनाम की घोषणा की थी, जिसे अब 50 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 24, 2023 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें