TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Priya Singh Accident: IAS के बेटे अश्वजीत का विवाद गहराया, महाराष्ट्र पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

Priya Singh Accident: हम दोनों साढ़े 4 साल से एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे, मुझे पहले नहीं पता था कि वो शादीशुदा है। प्रिया सिंह ने पोस्ट में लिखी चौंकाने वाली बातें।

Priya Singh Accident: महाराष्ट्र के वरिष्ठ IAS अधिकारी अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ द्वारा गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को कार से कुचलने की कोशिश के मामले को लेकर बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

अश्वजीत के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे के पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह का हवाला देते हुए न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस ने अश्वजीत गायकवाड़ सहित 3 लोगों के खिलाफ धारा 323, 279 और IPC की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अश्वजीत से मिलने गई थी प्रिया

पुलिस ने बताया कि यह घटना घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास 11 दिसंबर की सुबह की है। यहां 26 साल की प्रिया सिंह अपने बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने के लिए आई थी। इस मुलाकात के दौरान अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद प्रिया कार से अपना सामान निकालकर जाने लगी, तभी कार चला रहे अश्वजीत ने प्रिया को कुचलने की कोशिश की। कार की टक्कर लगने से प्रिया नीचे गिर गई, जिसकी वजह से उसे काफी गंभीर चोटें आई। यह भी पढ़ें: दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 के कागज गोदाम में लगी भीषण आग

पहले से शादीशुदा है अश्वजीत 

हादसे के कुछ दिन बाद प्रिया सिंह ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया, जिसके बाद इस मामले को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। प्रिया सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, अश्वजीत गायकवाड़ के साथ उनके रिश्तों को साढ़े 4 हो गए थे। प्रिया सिंह ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे, इतना कि वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूब चुके थे। प्रिया सिंह ने कहा कि उसे पहले नहीं पता था कि अश्वजीत शादीशुदा है। जब उसे इस बारे में पता चला तो अश्वजीत ने उससे कहा कि अब वो अपनी पत्नी के साथ नहीं रहता है और वो जल्द ही अलग होने वाला है।

प्रिया सिंह की पोस्ट

प्रिया सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- अश्वजीत ने कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है। इस वादे के सहारे प्रिया काफी समय तक उसके साथ रही। घटना वाली रात जब प्रिया अश्वजीत से मिलने गई तो वो अपनी पत्नी के साथ था। ये देखकर प्रिया को झटका लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। प्रिया ने बताया कि इस हादसे में उसके दाएं पैर की तीन हड्डियां टूट गई हैं। इसके अलावा भी उसे कई जगह चोटें लगी हैं।


Topics: