TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg Boss

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ पर हमला, सेल्फी लेने से मना किया तो 8 लोगों ने कार में की तोड़फोड़

नई दिल्ली: मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला हुआ है। कार में पृथ्वी शॉ भी बैठे हुए थे। दरअसल, बुधवार को मुंबई में शॉ और उनके दोस्त कार में बैठे हुए थे। उसी समय कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाना चाही। पृथ्वी शॉ […]

नई दिल्ली: मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला हुआ है। कार में पृथ्वी शॉ भी बैठे हुए थे। दरअसल, बुधवार को मुंबई में शॉ और उनके दोस्त कार में बैठे हुए थे। उसी समय कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी क्लिक करवाना चाही। पृथ्वी शॉ के मना करने पर फैंस भड़क गए और उनकी कार पर हमला कर दिया। हमला करने के करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने बुधवार, 15 फरवरी को आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, पहले शॉ को ले जा रही कार पर बेसबॉल के बल्ले से हमला किया गया, फिर आरोपी ने कार का पीछा किया और पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे की धमकी दी। और पढ़िए -दिल्ली में नहीं मिला टीम इंडिया को होटल, विराट कोहली टीम के साथ नहीं ठहरे, क्या है कारण?

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ओशिवारा पुलिस ने घटना के बाद गैरकानूनी सभा और अपराध के लिए हथियारों का उपयोग करने (143, 148,149, 384, 437, 504, 506) के लिए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि शॉ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे, तभी अज्ञात आरोपी उनके पास आया और सेल्फी लेने पर जोर दिया। शॉ ने दो लोगों को सेल्फी के लिए बाध्य किया, लेकिन वही समूह लौट आया और अन्य आरोपियों के साथ सेल्फी लेने को कहा। शॉ ने इस बार यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। शिकायत के मुताबिक जब उन्होंने जोर दिया तो पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन किया और उनकी शिकायत की। मैनेजर ने आरोपियों को होटल से जाने को कहा। इस घटना से उन्हें गुस्सा आ गया और जब शॉ और उनका दोस्त खाना खाकर होटल से बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल बैट लेकर होटल के बाहर खड़े थे। पृथ्वी के दोस्त की कार बीएमडब्ल्यू, में तोड़फोड़ की गई क्योंकि आरोपी ने वाहन के आगे और पीछे की खिड़कियों को तोड़ने के लिए बेसबॉल के बल्ले का इस्तेमाल किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि शॉ कार में थे और हम कोई विवाद नहीं चाहते थे, इसलिए हमने पृथ्वी शॉ को दूसरी कार से भेजा। और पढ़िए -IND vs AUS: दिल्ली में फिर दहाड़ेगी स्पिन, पिच देखकर क्यों हंसने लगे सर रविंद्र जडेजा

छानबीन में जुटी पुलिस

इस घटना के शॉ के दोस्त ओशिवारा थाने आकर मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। होटल स्टाफ ने शॉ के साथ सेल्फी लेने वाले लोगों के नाम और कॉन्टैक्ट नंबर लेकर पुलिस को मुहैया करा दिए। दोनों की पहचान सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर के रूप में हुई है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.