TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

POK वापस लेने से किसने रोका? विदेश मंत्री जयशंकर पर CM उमर अब्दुल्ला का तंज

Kashmir political debate: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जयशंकर पर तंज कसते हुए कहा कि पीओके को वापस लेने से किसने रोका है? सीएम ने जम्मू-कश्मीर के बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Jaishankar on POK Omar Abdullah response
Jaishankar on POK Omar Abdullah response: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में पीओके पर दिए बयान पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान कहा कि आखिर में पीओके वापस लेने से किसने रोका है? लंदन में पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर का मुद्दा तभी सुलझेगा, जब कश्मीर का चुराया गया हिस्सा वापस आ जाएगा। इस पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आपको पीओके वापस लेने से किसने रोका है? उन्होंने आगे कहा कि एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है। हमने कहा कि मत लाओ? उन्होंने कहा कि अगर वापस ले सकते हैं तो ले लीजिए। सीएम ने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय पीओके वापस लिया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब्दुला ने कहा कि क्या आज इसे वापस लिया जा सकता है। ये भी पढ़ेंः ‘कोई वारंट नहीं, कोई नोटिस नहीं, यह सर्विलांस है’, नए Income Tax Bill पर कांग्रेस का आरोप

कौन कहेगा इसे वापस मत लो?

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने सवालिया अंदाज में पूछा कि अगर आज आप पीओके वापस ले रहे हैं, तो हम में से कौन कहेगा कि इसे वापस मत लो? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा आज भी चीन के पास है। उस हिस्से का जिक्र क्यों नहीं होता? उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आप पीओके वापस लेंगे तो कृपया करके चीन के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस लेने का काम करें।

महाराजा हरिसिंह की विरासत को नष्ट किया

विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के समय कहा कि बीजेपी ने अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की विरासत को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 2019 के संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद क्या सुधार हुआ? ये भी पढ़ेंः ‘डराने और धमकाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं’, जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर UK की सफाई


Topics:

---विज्ञापन---