‘बैकडोर से पास कराया दिल्ली सर्विस बिल…’ अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी और गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना
Arvind Kejriwal
Delhi Services Bill: दिल्ली के अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के हक को लेकर दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा के बाद सोमवार को राज्यसभा से भी पास हो गया। इस पर आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने चार चुनाव बीजेपी को हराए हैं। जब इन्हें लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है तो चोर दरवाजे से इन्होंने ऐसा किया। पीएम मोदी को इतना अहंकार है कि वे सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मानते। जनता ने साफ कहा था कि केंद्र उन्हें हरा कर दिल्ली में दखल न दे, लेकिन पीएम सुनना ही नहीं चाहते।
काम करने शक्ति मिली, अधिकार छीनने की नहीं
केजरीवाल ने कहा कि संसद में अमित शाह जी ने कहा कि हमारे पास कानून पारित करने की शक्ति है। आपको लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी गई है, उनके अधिकार छीनने की नहीं।
और पढ़िए – दिल्ली के मोलरबंद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता एक एमजीडी बढ़ेगी, जानें क्या होगा फायदा?
बीजेपी को नहीं जीतने देंगे एक भी सीट
दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं जो भी करता हूं, दिल्ली की जनता उसका समर्थन करती है और उन्होंने मुझे चुनाव में जीत दिलाकर अपना समर्थन दिखाया है। बीजेपी सिर्फ हमारे अच्छे काम को रोकने की कोशिश कर रही है। वे विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। वे मुझे काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार जनता उन्हें कोई सीट नहीं जीतने देगी।
अब पीएम और उपराज्यपाल चलाएंगे सरकार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की आजादी चुरा ली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के वोट का कोई मूल्य नहीं बचा है और पीएम मोदी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली की सरकार चलाएंगे।
यह भी पढ़ें: किस तरह पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, जानें राज्यसभा का गणित?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.