---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने निभाया छत्तीसगढ़ की बेटी से वादा, चिट्ठी लिख कहा- आपका स्नेह मेरी असली ताकत

Pm Narendra Modi Wrote Letter To Chhattisgarh Girl Who Makes Sketch: पीएम मोदी ने चिट्ठी में छत्तीसगढ़ में मिले प्यार-दुलार का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने देश की प्रगति में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 4, 2023 11:52
Share :
Pm Narendra Modi, Chhattisgarh Girl, Pm Modi Sketch, Chhattisgarh Assembly Election 2023
Pm Narendra Modi

Pm Narendra Modi Wrote Letter To Chhattisgarh Girl Who Makes Sketch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा से किया वादा दूसरे दिन निभा दिया है। पीएम ने छत्तीसगढ़ में उनका स्केच बनाकर रैली में आने वाली लड़की को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने तस्वीर लेकर आने के लिए आकांक्षा को धन्यवाद दिया। यह भी सूचना दी कि उनको स्केच मिल गया है। पीएम मोदी ने चिट्ठी में छत्तीसगढ़ में मिले प्यार-दुलार का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने देश की प्रगति में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

पीएम मोदी बोले- स्केच मुझ तक पहुंच गया

पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा कि प्रिय आकांक्षा, शुभाशीष और आशीर्वाद। कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पीएम मोदी ने बेटियों को देश का उज्ज्वल भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और अपनापन मेरी असली ताकत है। इसी ताकत से मैं राष्ट्र सेवा कर पा रहा हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।

भीड़ में स्केच लेकर खड़ी थी बच्ची

दरअसल, पीएम मोदी दो नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचे थे। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। संबोधन के बीच उनकी नजर भीड़ में खड़ी एक बच्ची पर पड़ी। बच्ची के हाथ में पीएम मोदी का स्केच था। उन्होंने अपना भाषण रोका और मंच से ही आवाज लगाई।

पीएम मोदी ने बच्ची से कहा कि उन्होंने तस्वीर देखी है। पीएम मोदी ने बच्ची से बैठने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आप थक जाओगी। इसके बाद पीएम ने पुलिसकर्मियों से बच्ची से स्केच को लेने और उसका नाम और पता मांगा। उन्होंने वादा किया कि वे बच्ची को चिट्ठी जरूर लिखेंगे। स्केच बनाने वाली बच्ची का नाम आकांक्षा है। वह कक्षा पांच की छात्रा है। उसने तीन घंटे की मेहनत से पीएम मोदी का स्केच बनाया था।

दो चरणों में होंगी वोटिंग

90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। वर्तमान में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं।

 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 04, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें