TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

गले मिले दो दोस्त, अनोखी कूटनीतिक पहल… एयरपोर्ट पर PM मोदी ने पुतिन का ऐसे किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खुद अगवानी की. यह एक अनोखा डिप्लोमैटिक इशारा है जो दिखाता है कि भारत इस दौरे को कितना महत्व दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में PM लेवल के प्रोटोकॉल के इंतजाम किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खुद अगवानी की. यह एक अनोखा डिप्लोमैटिक इशारा है जो दिखाता है कि भारत इस दौरे को कितना महत्व दे रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में PM लेवल के प्रोटोकॉल के इंतजाम किए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरे के दौरान PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन एक और “कार मोमेंट” शेयर कर सकते हैं, जिसमें दोनों लीडर्स के दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग तक एक साथ घूमने की संभावना है.

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ खास मौकों पर ही एयरपोर्ट पर किसी विदेशी नेता को खुद रिसीव करने का अनोखा प्रोटोकॉल अपनाया है. इनमें शामिल हैं-

---विज्ञापन---

  • बराक ओबामा (USA), 2015 — रिपब्लिक डे विजिट के दौरान दिल्ली में उनका स्वागत हुआ.
  • शेख हसीना (बांग्लादेश), 2017 — बाइलेटरल विजिट के लिए आने पर स्वागत हुआ.
  • शिंजो आबे (जापान), 2017 — इंडिया-जापान समिट से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत हुआ.
  • डोनाल्ड जे ट्रंप (USA), 2020 — इंडिया विजिट के दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत हुआ.
  • मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (UAE), 2024 — वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान उनका स्वागत हुआ.
  • तमीम बिन हमद अल थानी (क़तर), 2025 — नई दिल्ली आने पर उनका स्वागत हुआ.

भारत-रूस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की 25वीं सालगिरह

पुतिन दो दिन के सरकारी दौरे पर आज भारत पहुंचे हैं. 2021 के बाद और रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका भारत का पहला दौरा है. इस दौरान कई समझौतों पर साइन होने की उम्मीद है. यह दौरा भारत-रूस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की 25वीं सालगिरह के मौके पर हो रहा है और दोनों देशों के बीच 23वीं सालाना मीटिंग है.

ये रूसी नेता भी हैं पुतिन के साथ

पुतिन के साथ एक हाई-लेवल मिनिस्टर्स का डेलीगेशन भी है, जिसमें डिफेंस मिनिस्टर आंद्रेई बेलौसोव, फाइनेंस मिनिस्टर एंटोन सिलुआनोव, एग्रीकल्चर मिनिस्टर ओक्साना लुट, इकोनॉमिक डेवलपमेंट मिनिस्टर मैक्सिम रेशेतनिकोव, हेल्थ मिनिस्टर मिखाइल मुराश्को, इंटीरियर मिनिस्टर व्लादिमीर कोलोकोल्त्सेव और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रोमन निकितिन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पुतिन से पहले भी कई रूसी व्यक्तियों ने भारत में दिए हैं भाषण, यहां देखें पूरी लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---