TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

2024 के लिए NDA सांसदों को PM मोदी ने दिया ‘जीत का मंत्र’, बोले- हमें ऐसे मिलेगा वोट

कुमार गौरव, नई दिल्ली: एनडीए सांसदों के क्लस्टर के साथ तीसरे और चौथे दौर की बैठक का दौर बुधवार आधी रात तक जारी रहा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार हो रही रणनीति बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने पहले उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों के 45 […]

कुमार गौरव, नई दिल्ली: एनडीए सांसदों के क्लस्टर के साथ तीसरे और चौथे दौर की बैठक का दौर बुधवार आधी रात तक जारी रहा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार हो रही रणनीति बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने पहले उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों के 45 से अधिक सांसदों की एक बैठक को न्यू महाराष्ट्र सदन में संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने दक्षिणी राज्यों के सांसदों के एक अन्य समूह के साथ संसद भवन परिसर में बैठक की। बैठक में पीएम ने 18-20 मिनट के अपने संक्षिप्त भाषण में सांसदों से कहा कि गरीबों के लिए काम करें, इसी से हमें वोट हासिल होगा। पीएम ने कहा कि जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा सक्रियता बढ़ाने के लिए सभी सासंद जमीनी स्तर पर पहुंच बनाएं। योजनाओं को जरूरतमंद तक तो पहुंचाना ही है, लेकिन उनका फीडबैक पता करना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इससे पब्लिक की सोच का सही आंकलन मालूम पड़ता है। ये भी पढ़ें: राज्यसभा में मजाकिया लहजे में बोले धनखड़, कहा- मैं शादीशुदा आदमी हूं, मुझे गुस्सा नहीं आता

जहां विपक्ष की सरकार, वहां के लिए अलग रणनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने क्लस्टर 4, जिसमें दक्षिण भारत के राज्यों के सांसद मौजूद थे। उन राज्यों खासकर विपक्ष शासित राज्यों के लिए अलग रणनीति अपनाने का मंत्र दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां राज्य सरकार से केंद्रीय योजना को लागू करने में ज्यादा मदद नहीं मिलती है, ऐसे में एनडीए के सांसदों को अपने बूते उन राज्यों में आम लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने पर फोकस करना चाहिए।

मोदी बोले- पर्व त्योहार जनता के साथ मनाएं

एनडीए के सांसदों को प्रधानमंत्री ने ये भी नसीहत दी है कि सभी पर्व त्योहार पर अलग से कार्यक्रम आयोजित करें। उसमें क्षेत्र की जनता को बुलाएं। इसके जरिए आम जनता से बेहतर कनेक्टिविटी बनती है। जनता का नजरिया आपके प्रति बदलेगा और आम क्षेत्र वासी आपके साथ व्यक्तिगत तौर पर जुड़ेगा।

एनडीए के सांसदों को 11 समूह में बांट कर पीएम ले रहे बैठक

भाजपा ने एनडीए सांसदों को अलग-अलग क्षेत्रों के 11 समूहों में बांटा है। पीएम ने सोमवार को दो समूहों के सांसदों से बात की थी। पहले समूह में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रों के सांसदों ने भाग लिया, जबकि दूसरे में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सांसदों ने भाग लिया। एनडीए सांसदों की तीसरी बैठक महाराष्ट्र सदन में हुई, जिसमें गोरखपुर काशी और अवध प्रांत के 48 सांसद शामिल हुए। इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महेंद्र पांडे ने किया। बैठक में मुख्य अथिति के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे।

पीएम मोदी ने चुनाव में जुटने का आह्वान किया

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम ने एनडीए सांसदों से कहा कि चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और सभी सांसद अपने अपने क्षेत्र में कॉल सेंटर लगवाएं। इसके जरिए वो केंद्र, राज्य सरकार और खुद के द्वारा किए कामों का जमकर प्रचार करें।

विपक्ष पार्टियों पर प्रधानमंत्री मोदी का हमला

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान विपक्ष पर भी हमला किया। पीएम ने कहा कि विपक्ष जमकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार की रणनीति चला रहा है। उसके काउंटर के लिए सासंद प्रोफेशनल सोशल मीडिया एक्सपर्ट को हायर करें, जो विपक्षी दल और उम्मीदवारों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बिलकुल करीब है, ऐसे में अब नए काम को करने के लिए ज्यादा हाथ-पांव मारने की जगह, आपने जो पुराने काम किए हैं उसका प्रचार प्रसार करें।

पीएम मोदी ने बताया कैसे मिलेगा वोट

पीएम मोदी ने सांसदों की बैठक में कहा कि वोट हमें गरीबों के लिए काम करने से मिलेगा। विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए, लेकिन हमारे लिए सिर्फ एक जाति है और वो 'गरीबी' की जाति है। हमको गरीब कल्याण के लिए काम करना है।


Topics:

---विज्ञापन---