---विज्ञापन---

‘भारत इजराइल के साथ खड़ा है’, हमास के हमलों के बाद नेतन्याहू से फोन पर बोले पीएम मोदी

PM Modi Spoke To Benjamin Netanyahu After Hamas Attacks On Israel: इजराइल पर हमास के हमले के बाद कुछ देशों ने इजराइल तो कुछ देशों ने हमास का समर्थन किया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 10, 2023 15:21
Share :
PM Modi Spoke To Benjamin Netanyahu After Hamas Attacks On Israel

PM Modi Spoke To Benjamin Netanyahu After Hamas Attacks On Israel: इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमलों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। इजराइली पीएम से फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है।

इससे पहले भी पीएम मोदी ने हमास के इजराइल पर हमले की निंदा की थी। उन्होंने इजराइल के साथ खड़े होने की बात भी कही थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर मिली है, जिसकी निंदा करता हूं। पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

---विज्ञापन---

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

अमेरिका, फ्रांस समेत कई देशों ने की थी हमले की निंदा

पीएम मोदी के अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हमास के हमले की निंदा की थी। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने इजराइल पर हमास के हमले को लेकर कहा था कि हम, इजराइल के पीड़ितों के साथ हैं और अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करते हैं।

इजराइल-हमास संघर्ष में कौन किसके साथ?

हमास के हमले के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। इजराइल के साथ भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, अल्बेनिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, जॉर्जिया, हंगरी, इटली और यूक्रेन है। वहीं, फिलिस्तीन के साथ- चीन, तुर्कीए, ईरान, पाकिस्तान, कुवैत, लेबनान और खाड़ी देश देख खड़े हैं।

बता दें कि इजराइल पर हमास के आश्चर्यजनक हमले के बाद 7 अक्टूबर से अब तक दोनों देशों के करीब 1600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 2600 घायल हुए हैं। इस बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में 143 बच्चों और 105 महिलाओं समेत 704 लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 10, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें