TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

PM मोदी को मिला 20वां अंतराष्ट्रीय सम्मान, कुवैत ने ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर’ से किया सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के कुवैत दौरे पर हैं। उन्हें रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर से सम्मानित किया गया है।

PM Modi Received Highest Civilian Award of Kuwait
PM Modi Received Highest Civilian Award of Kuwait: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के कुवैत दौरे पर हैं। उन्हें रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर से सम्मानित किया गया है। पीएम को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल अहमद अल जबर अल सबा ने सम्मानित किया। बता दें कि द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर कुवैत का नाइटहुड ऑर्डर है। यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है। इसस पहले यह अवार्ड बिल क्लिंटन, जाॅर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को भी मिल चुका है। ये भी पढ़ेंः देश के दो वकीलों की कहानी…एक बने चीफ जस्टिस तो दूसरे राष्ट्रपति

निवेश और कारोबार पर बातचीत की

पीएम मोदी रविवार को कुवैत के बयान पैलेस पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कुवैत के पीएम महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल अहमद अल सबाह ने उनका स्वागत किया। पीएम ने रविवार को कुवैत के अमीर के शेख अहमद अब्दुल्ला के बातचीत की। बातचीत में भारत-कुवैत संबंधों को नई गति पर प्रदान करने पर बात की। व्यापार निवेश और उर्जा के क्षेत्रों में परस्पर निवेश और कारोबार पर बातचीत हुई।

1981 के बाद कोई प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचा

पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। जो किसी भारतीय पीएम द्वारा खाड़ी देश की पहली यात्रा है। शनिवार को पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के एक कार्येक्रम को संबोधित किया। कुवैत की आखिरी बार यात्रा इंदिरा गांधी ने 1981 में की थी। बता दें कि भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा समुदाय है। ये भी पढ़ेंः विपक्ष के खिलाफ रची जा रही साजिश? चुनावी नियमों में बदलाव पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने तोड़ी चुप्पी


Topics: