TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

शौर्य, आस्था, कूटनीति… सोमनाथ से गांधीनगर तक, गुजरात दौरे पर क्या-क्या हैं पीएम मोदी के प्लान?

पीएम मोदी गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। 10 जनवरी से वह 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले सोमनाथ मंदिर जाएंगे। इसके बाद शौर्य यात्रा और जर्मन के राष्ट्राध्यक्ष के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम आस्था, सांस्कृतिक विरासत, विकास और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति चारों आयामों को एक साथ समेटे हुए होगा। दौरे की शुरुआत 10 जनवरी की शाम ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से होगी और समापन 12 जनवरी को जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी की शाम पास सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें मंदिर के हजारों वर्ष पुराने इतिहास और चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इसी के साथ ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व-2026’ के कार्यक्रमों को नई दिशा मिलेगी। यह पर्व सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1000 वर्ष और मंदिर के पुनर्निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बार-बार हमलों के बावजूद हमारा सोमनाथ मंदिर आज भी अडिग’, हमले के 1000 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग

---विज्ञापन---

11 जनवरी को पूजा, शौर्य यात्रा और जनसभा

11 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। इसके बाद वे मंदिर परिसर के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘सरदार संकल्प स्थल’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सोमनाथ के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी भव्य ‘सोमनाथ स्वाभिमान शौर्य यात्रा’ आयोजित की जाएगी। करीब एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 108 घोड़े शामिल होंगे, जो भारत की शौर्य परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होंगे। प्रधानमंत्री इस शौर्य यात्रा का नेतृत्व करेंगे और इसके पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट का उद्घाटन

11 जनवरी को ही दोपहर में प्रधानमंत्री राजकोट पहुंचेंगे, जहां वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट का उद्घाटन करेंगे। मारवाड़ी विश्वविद्यालय परिसर में 11 और 12 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में 22 देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। समिट का उद्देश्य कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में निवेश, उद्योग, व्यापार और सांस्कृतिक अवसरों को उजागर करना है।

राज्यभर में शिव आराधना

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत राज्यभर में 8 से 10 जनवरी तक गुजरात के 243 शिव मंदिरों में 72 घंटे की अखंड शिव धुन, शिव आरती, भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा 1000 से अधिक शिव मंदिरों में एक दिवसीय शिव आराधना कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा नेता भाग ले रहे हैं।

12 जनवरी: जर्मन चांसलर के साथ कूटनीतिक कार्यक्रम

12 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ का औपचारिक स्वागत करेंगे। दोनों नेता साथ में साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव और फ्लावर शो का उद्घाटन किया जाएगा।

पतंग महोत्सव के बाद प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे, जिससे नए मेट्रो रूट का आधिकारिक शुभारंभ होगा। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें व्यापार, निवेश और सहयोग से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से रवाना हो जाएंगे। यह तीन दिवसीय दौरा सोमनाथ की आस्था और स्वाभिमान से लेकर वाइब्रेंट गुजरात की विकास यात्रा और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी तक, गुजरात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर केंद्र में लाने वाला रहेगा।

यह भी पढ़ें: PM मोदी में सेट किया 2026 का एक्शन प्लान, 85 लाख करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगा आकार


Topics:

---विज्ञापन---