साल 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं। पीएम मोदी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। NDA सांसदों को डिनर देने के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को संसद में यूपी में एनडीए सांसदों से मुलाकात की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों को जनता से निरंतर जुड़े रहने और विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने की सलाह दी।
सभी सांसदों का उत्साह बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप बस काम करिए। यह (पीएम मोदी) मजदूर आपके पीछे खड़ा है। पीएम मोदी ने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें, जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाएं और सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाएं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2026 Registration: पीएम मोदी से करनी है मुलाकात? इस डेट से पहले करें रजिस्ट्रेशन
---विज्ञापन---
बैठक में सोशल मीडिया के महत्व पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सांसद अपनी उपलब्धियों और सरकार के कामों को डिजिटल माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि जनता तक सही जानकारी पहुंच सके। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि लगातार काम होने के बावजूद उसके बारे में पर्याप्त प्रचार नहीं हो पाता।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव नजदीक आते ही काम का दिखावा करती है, जबकि एनडीए सरकार निरंतर विकास कार्यों में लगी रहती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस केवल सड़क पर ‘चूना लगाने तक’ सीमित रहती थी, जबकि एनडीए सरकार वास्तविक और स्थायी विकास पर ध्यान देती है।
युवाओं को जोड़ने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपने क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की भी सलाह दी, ताकि युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिल सके। बैठक ऐसे समय में हुई जब प्रधानमंत्री लगातार अलग-अलग राज्यों के एनडीए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘NDA परिवार विकास का प्रतीक’, PM मोदी ने 427 सांसदों को घर पर कराया डिनर; जानिए क्या हैं इसके मायने