प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मन की बात कार्यक्रम था। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और आक्रोश से भरा हुआ है। हर भारतीय का निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है।
पीएम ने कोविड के उभरते मामलों पर जताई चिंता
पीएम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे सकंल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर से दिया है। तिरंगे में रंग दिया है। आपने देखा होगा कि गांवों, कस्बों और शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। ऑपरेशन सिंदूर के अलावा पीएम ने कोविड के नए उभरते मामलों पर चिंता जताई। पीएम ने कहा कि हाल ही में कोविड के मामले सामने आए हैं। ऐसे में पीएम ने सभी लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। पीएम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सर्तकता जरूरी है।
जल संरक्षण पर दिया जोर
पीएम मोदी ने तमिल को दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा बताते हुए गर्व व्यक्त किया और फिजी में शुरू हुए तमिल शिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। पीएम मोदी ने जल संरक्षण पर जोर दिया और उत्तर प्रदेश के झांसी में घुरारी नदी को पुनर्जनन करने वाली महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की सराहना की। उन्होंने इसे सामुदायिक प्रयासों का उदाहरण बताया। पीएम मोदी ने आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़ों के संकलन के सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी की अध्यक्षता में NDA की बड़ी बैठक शुरू, 2 राज्यों के सीएम नहीं पहुंचे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
कागज के रीसाइकिल पर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे घरों और दफ़्तरों में हर दिन बहुत सारा कागज का कचरा निकलता है। विशाखापत्तनम और गुरुग्राम जैसे कई शहरों में कई स्टार्ट-अप्स पेपर रीसाइक्लिंग के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ स्टार्ट-अप्स रीसाइकिल किए गए कागज से पैकेजिंग बोर्ड बना रहे हैं, तो कुछ डिजिटल तरीकों से अखबारों की रीसाइक्लिंग को आसान बना रहे हैं। जालना जैसे शहरों में, कुछ स्टार्ट-अप्स 100 रीसाइकिल की गई सामग्री से पैकेजिंग रोल और पेपर कोर बना रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर, जातीय जनगणना और एक साल…, NDA की बैठक के क्या सियासी मायने है?