Who Is Lieutenant Commander Roopa and Dilna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो शो 'मन की बात' में भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों का जिक्र किया. 126वें कार्यक्रम में पीएम ने सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और नारी शक्ति के साथ नौसेना के पराक्रम की सराहना भी की थी. इन महिला अफसरों का नाम नौसेना को समर्पित था. इनके नाम लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा हैं.
PM मोदी ने करवाया देश से परिचय
पीएम मोदी ने मन की बात में अपने श्रोताओं से कहा कि वे उन्हें भारत की दो जाबाज बेटियों से मिलवाना चाहता हूं- लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा. दोनों लेडी ऑफिसर्स ने पीएम मोदी से फोन पर भी बात की थी. दोनों ने अपनी यात्रा के अनुभव के बारे में भी प्रधानमंत्री को बताया.
---विज्ञापन---
कौन हैं ये दोनों अफसर?
लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी हैं, जो 'Navika Sagar Parikrama II' नामक एक ऐतिहासिक समुद्री अभियान में शामिल थीं. इन दोनों महिला अधिकारियों ने आईएनएसवी तारिणी नाव से विश्व भ्रम का दौरा पुरा किया है. उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर 2024 में शुरू हुई थी. यात्रा को पूरा करने के लिए इन्हें करीब 8 महीने यानी लगभग 239 दिन लगे थे. इन्होंने लगभग 25,600 समुद्री मील की दूरी तय की थी. इस अभियान को पूरा करते हुए दोनों ने कठिन मौसम, बड़े तूफान, बर्फीले तापमान, नेविगेशन पैनल ब्लैकआउट जैसे संकटों का सामना भी किया था.
---विज्ञापन---
भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार दो महिला अधिकारियों ने इस तरह के अभियान में शामिल हुई हैं.
एक-दूसरे की कमियां और खूबियां पहचानी- लेफ्टिनेंट दिलना
ऑफिसर दिलना ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हम दोनों ने नेवी के इस अभियान में हिस्सा लिया और दुनिया की सैर करने बोट से निकल गए. इस यात्रा में हमने एक-दूसरे की खामियों और खूबियों के बारे में जाना. दिलना ने कहा कि हमारा टीम वर्क ही हमारे मिशन को सफल बनाने में सहायक था.
कमांडर रूपा- मन की बात का हिस्सा होना सम्मान
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने बताया कि वे खुद को सम्मानित महसूस कर रही है क्योंकि उन्हें मन की बात का हिस्सा बनने का मौका मिला और पीएम ने उनकी सराहना की. वे प्रधानमंत्री मोदी की वजह से अपनी कहानी को दूसरों तक शेयर कर पाए. उन्होंने कहा यह एक ऐसा मंच है जो हमारी आवाज को कई लोगों तक पहुंचा पाया है.
ये भी पढ़ें-Tamil Nadu Stampede: भगदड़ मामले की आज मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई, TVK ने की है CBI जांच की मांग